फतेहपुर : हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिमों के साथ हो रही ज्यादती: मायावती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2024

फतेहपुर : हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिमों के साथ हो रही ज्यादती: मायावती

  • कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी जांच एजेंसियों का किया राजनीतिकरण
  • प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा को बताया आरक्षण विरोधी

Mayawati-in-fatehpur
फतेहपुर। बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड पर हमला बोला। उन्होंने कहा हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिमों पर ज्यादती चरम पर पहुंच गई है। मुफ्त राशन योजना पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला नहीं होने वाला है और न ही ये वास्तविक समाधान है। समाजवादी पार्टी को आरक्षण विरोधी पार्टी बताया। फतेहपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा का आयोजन खागा नवीन मंडी स्थल के समीप किया गया। बसपा सुप्रीमों मायावती ने बीजेपी सरकार की मुफ्त राशन योजना पर हमला करते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला नहीं होने वाला है। फ्री खाद्यान सामग्री से स्थाई तौर पर भला नहीं हो सकता है। वहीं उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हिदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर चल रही है। चुनावी बांड घोटाला मामले के जरिए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों से करोड़ों नहीं अरबों-खरबों बनाए हैं। उन्होंने बीजेपी के ऊपर जांच एंजसियों पर कांग्रेस की तरह राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। सपा मुखिया को सीधे-सीधे आरक्षण का विरोधी बताते हुए मतदाताओं से सपा को वोट न देने की अपील की है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मामले में भी बीजेपी सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा की बीजेपी की जुमलेबाजी में आने जनता को आने जरुरत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: