- जांच में उसके पास से सोने की तीन मिला, पुलिस ने युवक को भेजा जेल
वाराणसी (सुरेश गांधी) शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस से आने वाले हस्समुद्दीन अली नामक यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने लगभग 48.89 लाख का विदेशी सोना बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक हवाई ख़ुफ़िया अधिकारियों को बीते मंगलवार को सूचना मिली कि एक यात्री अपने शरीर में सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर ला रहा है। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए यात्री को एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शरजाह एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री के चलने पर संदेह हुआ। जिस पर यात्री को हिरासत में लेकर लिक्विड पानी पिलाया गया। उसके बाद यात्री की पुनः जांच करने पर यात्री के रेक्टम यानी मलाशय में सोना छिपाकर लाया था। यात्री की पहचान ईस्ट चम्पारण बिहार निवासी हस्मुद्दीन अली के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह अपने रेक्टम में तीन गुल्ली छिपाया हुआ है, जिसमें सोना पेस्टफॉर्म है। बरामद 660 ग्राम सोना को ज़ब्त कर लिया गया है। कस्टम अधिकारियों का कहना है यात्री के पास से सोना बरामद हुआ है। सोना जब्त कर विधिक कार्यवाही करते हुए पचास लाख से कम मूल्य का सोना होने के कारण कागजी कार्यवाही करते हुए यात्री को छोड़ दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें