मुंबई : पीएफसी ग्रुप ने 25% वृद्धि के साथ उच्चतम वार्षिक कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2024

मुंबई : पीएफसी ग्रुप ने 25% वृद्धि के साथ उच्चतम वार्षिक कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया

Pfc-group-profit
मुंबई (अनिल बेदाग) : पीएफसी अब भारत में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली एनबीएफसी है, जिसके स्टैंडअलोन कर पश्चात लाभ में 24% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। FY'23 में 11,605 करोड़ रु. FY'24 में 14,367 करोड़। तिमाही PAT में रु. से 18% की वृद्धि दर्ज की गई। Q4'23 में 3,492 करोड़ रु. Q4'24 में 4,135 करोड़। रुपये का अंतिम लाभांश. बोर्ड द्वारा Q4'24 में 2.50 प्रति शेयर प्रस्तावित। इसके साथ ही पीएफसी ने कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। वित्त वर्ष 24 के लिए 13.50 प्रति शेयर। ऋण परिसंपत्ति बुक में 14% की दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई- रुपये से। 31.03.2023 को 4,22,498 करोड़ रुपये से 31.03.2024 को 4,81,462 करोड़ रुपये। समेकित सकल एनपीए लगभग 3% को छू गया है और वित्त वर्ष 24 में 3.02% बनाम वित्त वर्ष 23 में 3.66% है। सक्रिय समाधान प्रयासों के कारण, समेकित शुद्ध एनपीए वित्त वर्ष 2023 में 1.03% से वित्त वर्ष 24 में अपने न्यूनतम स्तर 0.85% पर पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: