पटना : बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी का कोई अस्तित्व नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2024

पटना : बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी का कोई अस्तित्व नहीं

upendra-chauhan-morcha
पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए मुकेश साहनी द्वारा प्रधानमंत्री पर दिये गये विवादास्पद बयान  पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा की बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी का कोई अस्तित्व नहीं है जिस समाज से वे आते हैं उसे समाज का एक भी वोट उनके पास नहीं है। वह तो भाजपा की देन थी की मुकेश साहनी जी को बिहार सरकार में मंत्री बनाकर उन्हें राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाया वरना मुकेश साहनी की राजनीतिक हैसियत बिहार मे क्या थी सभी जानते है,इनके जैसे कयी लोग आज भी सड़क पर धूल फाक रहे हैं। मोर्चा नेताओं ने कहा की आज की तिथि में मुकेश साहनी जी मुखिया का चुनाव जीतने की भी क्षमता नहीं रखते हैं और जिस समाज का वह वोट लेने का दावा करते हैं उस समाज का वोट पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के साथ है और इस लोकसभा चुनाव में बिहार का पिछड़ा अति पिछड़ा दलित एवं वंचित तबका का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है और देश में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे बिहार से महागठबंधन का सुपड़ा साफ होने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं: