सीहोर : सिद्धपुर सेवा भारती के निशुल्क शिविर में लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मई 2024

सीहोर : सिद्धपुर सेवा भारती के निशुल्क शिविर में लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

Free-health-camp-sehore
सीहोर। शहर के दलित बस्तियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूगता के लिए सिद्धपुर सेवा भारती के तत्वाधान में अटल अस्पताल के सहयोग से लगातार निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही दवाई के साथ परामर्श दिया जा रहा है। गुरुवार को शहर के इंदौर नाके के समीपस्थ चैन सिंह की छतरी के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को शहर के इंदिरा नगर संस्कार केन्द्र सीहोर के शासकीय प्राथमिक शाला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर पूजन के पश्चात किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेष डॉ. पुष्पा कन्नौजिया ने कहाकि सेवा भारती का कार्य काफी प्रशंसनीय है। आज हमें इस शिविर पर लोगों का इलाज कर बहुत ही आत्म संतुष्टि हुई। हम हर वक्त सेवा कार्य में इन लोगों के साथ है। बुधवार को इंदिरा नगर संस्कार केन्द्र सीहोर के शासकीय प्राथमिक शाला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारंभ पर नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, सिद्धपुर सेवा भारती समिति के सचिव कमल सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष हिन्दू सिंह परमार, जिला स्वास्थ्य शिविर प्रमुख श्रीमती पुष्पा कन्नोजिया, जिला पूर्ण कालिक कमल किशोर प्रजापति द्वारा किया गया। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय में पदस्थ बाल रोग विशेषज्ञ डा शैलेन्द्र जरैठा, डा गगन नामदेव दंत रोग विशेषज्ञ, डा जितेन्द्र पाठक नेत्ररोग विशेषज्ञ सेवा सदन भोपाल, डा श्रीमल जी मेवाड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सक, शिविर में समिति सदस्य महेन्द्र वर्मा, श्रीमती अंजु अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। शिविर में लगभग 150 से अधिक (महिलाओं, बच्चों बुजुर्ग) लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


सेवा भारती द्वारा निरंतर शिविर का आयोजन

सेवा भारती की ओर से जिला स्वास्थ्य शिविर प्रमुख श्रीमती पुष्पा कन्नोजिया ने बताया कि डाक्टरों एवं विशेषज्ञों ने पेट की बीमारी, न्यूरो संबंधित बीमारियां सामान्य स्वास्थ्य, त्वचा रोग, नाक-कान एवं गले की परेशानियां, बच्चों से संबंधित सांस एवं अन्य प्रकार की बीमारियों का परामर्श एवं उपचार किया गया। सेवा भारती स्वास्थ्य शिविर द्वारा आयोजित इस शिविर में ब्लड, ब्लड प्रेशर तथा नाक-कान-गला आदि के साथ-साथ मानसिक बीमारियों से संबंधित मुफ्त जांच एवं परीक्षण भी किया जाता है।  गुरुवार को शहर के इंदौर नाके के समीपस्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: