वाराणसी : निर्भिक भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष व रोहित कुमार सचिव बनें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2024

वाराणसी : निर्भिक भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष व रोहित कुमार सचिव बनें

  • शीर्ष अभियंताओं के साथ तालमेल बिठाकर बिजली सुधार के कामों को और तेजी से आगे बढ़ाए जाएगा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का चुनाव संपन्न

Varanasi-electricity-election
वाराणसी (सुरेश गांधी) राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन वाराणसी क्षेत्र द्वितीय का क्षेत्रीय कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। जिसमें ई निर्भिक भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई मनोज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ई राम नारायण यादव, क्षेत्रीय सचिव ई रोहित कुमार, क्षेत्रीय संगठन सचिव ई शशिकांत पटेल, क्षेत्रीय वित सचिव ई ई रामसुरण, क्षेत्रीय प्रचार सचिव ई अरविन्द कुमार पटेल एवं क्षेत्रीय लेखा निरीक्षक ई अंशुमान सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव की प्रक्रिया केन्द्रीय कार्यकारिणी की दिशा निर्देश पर नामित निर्वाचन अधिकारी ई आईपी सिंह के देखरेख में सर्वसम्मति से किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि अभियंताओं संग अन्य कर्माचरियों की लड़ाई में क्षेत्रीय कमेटी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। शीर्ष अभियंताओं के साथ तालमेल बिठाकर बिजली सुधार के कामों को और तेजी से आगे बढ़ाए जाएगा। इसके अलावा संगठन सदस्यों के हितों की रक्षा एचवं विभाग की बेहतरी के साथ साथ बेहतर उपभोक्ता सेवा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही शिखर प्रबंधन से अपील किया कि अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं को दैनिक कार्यो के निष्पादन में आने वाले व्यवहारिक कठिनाईयों को समझने एवं दूर करने का प्रभावी प्रयास करें, जिससे सदस्य अनावश्यक मानसिक उलझनों से मुक्त होकर बेहतर निगम एवं उपभोक्ता सेवा कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं: