सीहोर : लंबे अंतराल के बाद बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2024

सीहोर : लंबे अंतराल के बाद बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Basketball-sehore
सीहोर। शहर में लंबे अंतराल के बाद बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय आवासीय खेल कूद संस्थान भोपाल नाका सीहोर में किया जा रहा है। उद्देश्य शहर के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का बास्केटबॉल के प्रति रुझान वापस लाना इसी को ध्यान में रखते हुए बास्केटबॉल कोच अंकित चौहान द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सीहोर की लगभग 8 टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रतिदिन शाम समय 5 बजे खिलाडिय़ों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष सहयोग के रूप में अताउल्लाह खान, माधव सिंह यादव, शैलेंद्र चंदेल, सुरेश मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, शिवम् सुमन, मोहम्मद जैद द्वारा बच्चों का बास्केटबॉल के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रेरित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: