32 साल से सत्ता पर काबिज लालू यादव और नीतीश कुमार ने वंचितों के साथ की हकमारी
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सर्वेक्षण बता रहा है कि 80 फीसदी बिहार के लोग दिनभर में 100 रुपए भी नहीं कमाते। ये 32 सालों के लालू-नीतीश राज का असर है, उसी का ये परिणाम है। जहां तक सामाजिक भागीदारी की बात है, तो लोग कह रहे हैं कि समाज में एक बहुत बड़ा वर्ग है जिसको भागीदारी नहीं मिली और जिसे वंचित रखा गया। उसके नाम पर हल्ला मचा रहे हैं। लेकिन, कोई ये पूछने वाला नहीं है कि 32 सालों से सत्ता में बैठे कौन लोग हैं। अगर किसी ने हकमारी की है, तो लालू यादव और नीतीश कुमार ने हकमारी की है। बिहार में अगर वंचित समाज के, अति पिछड़ा समाज के, दलितों को, मुसलमानों को अगर जगह नहीं मिली तो ये जगह लालू और नीतीश ने नहीं दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें