वाराणसी : काशी’ में आज 25 हजार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

वाराणसी : काशी’ में आज 25 हजार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी


  • मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे
  • 1908 बूथों में से 1800 बूथो की महिलाओं को कार्यक्रम में शामिल करने का लक्ष्य, कार्यक्रम में सिर्फ महिलाएं ही दिखेंगी

Modi-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘अपनी काशी’ में लगभग 25 हज़ार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। सायंकाल डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्था समेत संपूर्ण दायित्व मातृशक्ति ही संभालेंगी। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में विशेष काम कर रहीं महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की खास महिलाओं और भाजपा की महिला पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में लघु भारत का स्वरूप भी देखने को मिलेगा।


पीएम दो दिवसीय यात्रा पर 21 मई को काशी पहुंचेंगे व 22 मई की सुबह रवाना होंगे। दावा है कि वाराणसी में यह अलग तरह का कार्यक्रम हो रहा है। इसके जरिए शिव की काशी से नारी शक्ति का संदेश पूरे भारत में जाएगा। इसमें सभी दायित्व मातृशक्ति के कंधे पर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नामांकन के बाद एक सप्ताह के अंतराल में अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आ रहे हैं। यह कार्यक्रम खुद प्रधानमंत्री के नारी शक्ति से संवाद करने की इच्छा प्रकट पर आयोजित किया जा रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। पंडाल में मिनी भारत का स्वरूप भी दिखाई देगा। मराठी, बंगाली, दक्षिण भारतीय आदि प्रांत की वाराणसी में रहने वाली महिलाएं अपने अलग-अलग परिधान में दिखेंगी। इनमें डॉक्टर, शिक्षिका, गृहिणी, अधिवक्ता, खिलाड़ी, व्यापारी समेत सभी वर्ग की महिलाएं भी शामिल रहेंगी। भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लोकसभा प्रभारी अर्चना मिश्रा एवं मीना चौबे, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष विनीता सिंह, निर्मला सिंह पटेल, महामंत्री प्रज्ञा पांडेय समेत पूरी टीम कार्यक्रम को यादगार बनाने की तैयारी में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: