मधुबनी : मुख्यमंत्री डिजिटल योजना के तहत सदर अस्पताल में बनाया गया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

मधुबनी : मुख्यमंत्री डिजिटल योजना के तहत सदर अस्पताल में बनाया गया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

  • मरीजों के निबंधन से लेकर जांच व इलाज तक की सारी जानकारी भव्या एप्प पर होगी 
  • मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने किया है एप्प तैयार

Sadar-hospital-madhubani
मधुबनी, मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए भव्या एचआईएमएस सॉफ्टवेयर में अब मरीज के  निबंधन से लेकर जांच, इलाज तथा मिलने वाली दवा सहित सारी हेल्थ फैसिलिटी संबंधित जानकारी एकत्रित होगी। अब भव्या एप्प पर ही मरीज का निबंधन होगा। निबंधन के बाद ओपीडी में डॉक्टर भी भव्या एप पर ही मरीज के सभी तरह की  जांच व दवा प्रेसक्राइब करेंगे। मरीज की जांच रिपोर्ट भी भव्या एचआईएमएस पर ही अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध की जा रही दवा की जानकारी भी इस एचआईएमएस पर अपलोड होगी। इस तरह अब किसी भी मरीज की सारी जानकारी भव्या एप्प पर सुरक्षित रहेगी। मरीज को बार-बार पुर्जा कटाने या पुर्जी लेकर अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है, जिसमें तीन डाटा ऑपरेटर को प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया अब तक संजीवनी एप पर मरीज का निबंधन होता था। संजीवनी एप्प से काटी गई पर्ची पर ओपीडी में डॉक्टर प्रेसक्राइब करते थे।  जांच रिपोर्ट भी पर्ची के पिछले हिस्से में प्रिंटेड होती थी। जिले के चयनित चिकित्सक, नर्स, पारा-मेडिकल एवं अन्य संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। नई व्यवस्था में मरीजों की सारी जानकारी डिजिटल रहेगी। अब मरीज को पर्ची व जांच रिपोर्ट लेकर अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी। मरीज की आईडी खोल कर डॉक्टर, मरीज का सारा डाटा देखकर इलाज करेंगे। 


डॉक्टर के कार्य प्रणाली का भी रहेगा रिकॉर्ड :

सुनील कुमार ने बताया एप्प के माध्यम से डॉक्टर के कार्य प्रणाली का भी रिकॉर्ड रहेगा कि डॉक्टर की उपस्थिति कितने बजे हुई, उन्होंने पहले मरीज कितने समय में देखा, कुल कितने मरीज को उनके द्वारा देखा गया। डॉक्टर कितने बजे प्रस्थान कर रहे हैं, यह सारी जानकारी एप में सुरक्षित रहेगी।


क्या कहते हैं सिविल सर्जन :

सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया संबंधित कर्मियों को भव्या के संचालन संबंधित जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। उसके बाद जिले में मरीजों का निबंधन और फार्मेसी का विवरण एप पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: