वाराणसी : तालिबानी कानून से नहीं, आंबेडकर के संविधान से चलेगा देश : योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2024

वाराणसी : तालिबानी कानून से नहीं, आंबेडकर के संविधान से चलेगा देश : योगी

Yogi-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में अस्सी घाट पर आयोजित सभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर शब्दभेदी बाणों की बौछार की। उन्होंने कहा कि देश तालिबानी कानून से नहीं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा। ये नया भारत है, पहले किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन जो छेड़ेगा उसे छोड़ता नहीं है। इस दौरान उन्होंने पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए पीएम मोदी को सर्वाधिक मतों से जीताने की अपील काशीवासियों से की। उन्होंने इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र पर प्रहार करते हुए कहा कि यह भारत के विभाजन को तैयार कराना चाहते हैं। पर्सनल लॉ लागू कर महिलाओं को बाजार जाने से रोकना और बुर्का पहनने को मजबूर करना चाहते हैं। मोदी की गारंटी है कि भारत बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से ही चलेगा, शरिया कानून से नहीं। अब जोर का पटाखा भी फूटने पर भी पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। गाजीपुर भी सुशासन व विकास के मॉडल का केंद्र बनेगा। योगी ने कहा कि काशी के नाथ बाबा विश्वनाथ को, मां गंगा और मां अन्नपूर्णा व कोतवाल को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि याद करिए इसी अस्सी घाट पर मोदी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया, जो आंदोलन बन गया। मोदी जी ने इसकी शुरुआत यहीं से की। हजारों वर्षों से सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पूरी दुनिया में काशी की सांस्कृतिक झलक दिखती रही, मगर आजादी के बाद काशी की आकांक्षा को कांग्रेस ने इसका कायाकल्प नहीं किया। 2014 से पहले काशी उपेक्षाओं का दंश झेल रही थी। माफिया, आतंकी घटनाएं काशी की पहचान बन रही थी। मगर 2014 में मोदी को मां गंगा ने आशीर्वाद  दिया उसके बाद नए भारत का नया उत्तर भारत और भव्य काशी व दिव्य काशी सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने बदलते भारत को देखा है। 2014 से पहले और 2024 के भारत में जमीन-आसमान का अंतर है। 2014 से पहले अविश्वास व पहचान का संकट था, लेकिन आज पहचान का संकट नहीं है। दुनिया भारत को अब सम्मान की दृष्टि से देखती है। दुनिया में भारत के पासपोर्ट का सम्मान बढ़ा है। कोई विदेशी पूछता है कि आप कहां से आए हैं, जवाब में भारत बोलने पर वह सम्मान से कहता है कि अच्छा, मोदी के इंडिया से।


सीएम योगी ने कहा कि याद करिए काशी को काशी की पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी ने कहा था उन्हें मां गंगा ने बुलाया है। उन्होंने गंगा को निर्मल बनाया। अब काशी के चारों ओर फोरलेन कनेक्टिविटी होती है। काशी का एयरपोर्ट सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट माना जाता है। देश का सबसे बड़ा रोपवे, मंदिरो का कायाकल्प किया गया। बाबा विश्वनाथ इंतजार कर ही रहे थे अपने भक्त मोदी का कब वो आएंगे और कब मंदिर बनेगा। अगर कहीं सर्वाधिक टूरिस्ट आ रहे हैं तो काशी में। काशी में आज क्या नहीं है। रेलवे का मॉडल, हाइवे सब कुछ काशी के पास है। वंदे भारत काशी के पास है। सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था मां गंगा आस्था तो हैं ही। इसीलिए काशी से होकर क्रूज का संचालन हुआ है। अब रोपवे का निर्माण हो रहा है। कैंट से विश्वनाथ तक कुछ ही मिनट में तय कर लेंगे। इस नई काशी ने मोदी जी को चुना तो मोदी जी ने पूरे भारत का कायाकल्प कर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी  के कार्यकाल में आतकंवाद का समाप्त हुआ। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत हुआ है। भारत के अंदर विकास का मॉडल क्या होना चाहिए। भारत आज एक मॉडल के रूप में विकसित हो गया। 2014 से पहले से सुबह समाचार पत्रों में घोटालों की खबरें आती थीं, शाम को आतकंवादी हमले की खबरें। आज स्थितियां बदल चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय विस्फोट में संकटमोचन पर हमला हुआ था। यहां की कचहरी पर हमला होता था। जब हम सरकार के सामने यह मुद्दा रखते थे तो वह कहती थी कि यह सीमा पार के हमले हैं। पाकिस्तान के अंदर दो हजार आतकंवाद मार दिए गए। अब दुश्मन के घर में भी भारत विरोधी तत्व सुरक्षित नहीं। आज आप देखते होंगे व्यापारी से रंगदारी नहीं मांगी जा रही। उसे सम्मानित किया जा रहा है। 4 जून को फिर एक बार मोदी सरकार बनने पर व्यापारियों को लाभ मिलेगा।


सीएम ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। यहां अब कोई भूख से नहीं मरता है। इंडिया गठबंधन कहता है, भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। इनसे कहना वहीं जाओ भीख भी नहीं मिलेगी। पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भुख से मर रहे हैं। हम आयुष्मान कार्ड चला रहे हैं। किसान को सम्मान निधि दे रहे, गरीबों के मकान बन गए हैं। अयोध्या में प्रभु राम का धाम, काशी विश्वनाथ धाम देखिए। सपा नेता कहते हैं मंदिर बेकार है। बेकार तुम्हरी बुद्धि हो गई है। अयोध्या जाकर देखो मोदी जी ने 500 वर्षों का इंतजार समाप्त कर दिया। यह हम काशीवासियों का गर्व है। जब कोई कहेगा 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ तो आप कहेंगे आपने ही मोदी जी को सांसद बनाया है। यह बोलने का अधिकार आपका है। सीएम ने कहा कि 500 वर्ष बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं। यह कार्य सपा, बसपा, कांग्रेस वाले नहीं कर पाते। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए तो देश कह रहा कि मोदी है तो मुमकिन है। आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए मोदी आवश्यक है तो दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस व इंडी गठबंधन बांटो और राज करो के सिद्धांत पर चलकर राज करना चाहता है। पहले देश को बांटा, फिर क्षेत्र-भाषा के नाम पर विभाजन किया और अब जाति-जाति को लड़ाने के लिए आए हैं। इनके सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस के लोग पश्चिम बंगाल में रामकृष्ण मिशन और कांग्रेस भारत सेवाश्रम संघ के संतों को धमकी दे रहे हैं। सभा में स्टांवप शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुश मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु, विधायक नीलकंठ तिवारी, एमएलसी मीना चौबे व सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: