कश्मीर : घुमावदार सूंड वाले, विशालकाय शरीर वाले, करोडों सूर्यों के समान चमकने वाले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

कश्मीर : घुमावदार सूंड वाले, विशालकाय शरीर वाले, करोडों सूर्यों के समान चमकने वाले

  • वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

Ganesh-puja-kashmir
कश्मीर के प्राचीन मंदिरों की जब चर्चा होती है तो श्रीनगर के हब्बाकदल क्षेत्र में स्थित गणपतयार मंदिर का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है।इस मंदिर के आसपास का सारा इलाका ही 'गणपतयार' नाम से जाना जाता है।इस मंदिर की प्राचीनता का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी डायरी में इस मंदिर की दिव्यता और श्रेष्ठता का उल्लेख किया है।हर युग में श्रीनगर शहर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों की आस्था और श्रद्धा का यह प्रधान केंद्र रहा है। मेरी ननिहाल गणपतयार में ही हुआ करती थी और मुझे याद है कि आये दिन ननिहाल जाते समय इस मंदिर में माथा टेकना मैं भूलता नहीं था।कहा जाता है कि कश्मीर में अफगान शासन के दौरान इस मंदिर में स्थापित गणेशजी की मूर्ति को विधर्मी तोड़ना चाहते थे, लेकिन कश्मीरी पंडितों ने मूर्ति को नदी वितस्ता (झेलम) में फेंक दिया।मूर्ति को बाद में लगभग 90 साल बाद डोगरा शासन के दौरान झेलम नदी से निकाला गया।


1990 में पंडितों के घाटी से विस्थापन के बाद अन्य मंदिरों की तरह गणपतयार मंदिर की दशा भी शोचनीय हो गयी।मुझे याद है सायंकाल इस मंदिर में धूमधाम से गणेशजी की आरती होती थी और भजन गाये जाते थे।भक्तजनों में बड़ा उत्साह होता था।इस सब को 1990 के बाद विराम लग गया । कश्मीरी पंडित नेता श्री अश्विनीकुमार चरंगू 9 दिसम्बर 20 को श्रीनगर के इस मंदिर में गए थे और वहां से मुझे मंदिर के कतिपय सुंदर और बहुमूल्य चित्र भेजे।इन चित्रों को देख मेरा रोम-रोम पुलकित हुआ और मुझे लगा जैसे मैं भी अश्विनीजी के साथ गणपतयार मंदिर में पहुंच गया हूँ और विघ्नहर्ता गणेशजी के दर्शनों का लाभ ले रहा हूँ।पूछने पर अश्विनीजी ने फोन पर बताया कि इस मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान नियत किये गए हैं और वे जवान ही सुबह-शाम मंदिर में आरती-पूजा-अर्चना का पावन कार्य सम्पन्न करते हैं।धन्य हैं हमारे वीर सैनिक जो हमारे मंदिरों की सुरक्षा भी कर रहे हैं और श्रद्धानुसार सेवाकार्य भी कर रहे हैं।




(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

कोई टिप्पणी नहीं: