पटना 22 मई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में अपनी हार को देखकर भाजपा बौखला गई है. छपरा में भाजपा नेताओं व उसके समर्थकों ने जिस प्रकार से चुनाव बाद हिंसा को अंजाम दिया, जिसमें एक राजद समर्थक चंदन राय की हत्या की दी गई और अन्य दो पीएमसीएच में जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं, बेहद ही निंदनीय है. इस मामले में भाजपा के जिन 12 नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनकी अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. बड़ा तेलपा प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर मतदान के दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बूथ के अंदर वोट डालने के बाद भी जुटे भाजपा समर्थकों को बाहर जाने को कहा था. उसके बाद भाजपा समर्थकों ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी और अगले दिन हिंसक घटना को अंजाम दिया. इससे जाहिर होता है कि भाजपा शांतिपूर्ण व सही तरीके से चुनाव नहीं चाहती है. अन्य इलाकों से भी खबरें मिल रही हैं कि समाज की वर्चस्वशाली ताकतें अभी से ही दलितों-गरीबों को डराने लगी हैं. चुनाव आयोग को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखनी चाहिए और समाज के वंचित तबकों के शत-प्रतिशत मतदान की गारंटी करवानी चाहिए.
बुधवार, 22 मई 2024
पटना : हार से बौखलाई भाजपा, सारण में राजद समर्थक की हत्या अत्यंत निंदनीय : माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें