मधुबनी : करियौत +2 विद्यालय में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मई 2024

मधुबनी : करियौत +2 विद्यालय में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस

Health-awareness-madhubani
लौकही/मधुबनी, पिरामल स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही के सौजन्य से करियौत +2 हाई स्कूल में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। लौकही स्वास्थ्य केंद्र से आईं जीएनएम किरण कुमारी ने मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता, मासिक धर्म के महत्व और इससे जुड़े मिथकों के बारे में सही जानकारी देकर बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को विशेष देखभाल और स्वच्छता की जरूरत होती है। सफाई सुनिश्चित नहीं होने पर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के संक्रमण और बीमारियों का सामना करना पड़ता है।


विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के पीछे की वजह की जानकारी साझा करते हुए किरण कुमारी ने बताया कि महिलाओं का पीरियड पांच दिन का होता है और मासिक धर्म आने का औसत अंतराल 28 दिन का होता है। इसी वजह से इस दिवस को 28 मई को मनाया जाता है। उन्होंने स्कूल की छात्राओं को इस विषय पर जागरूक किया और अच्छे भविष्य निर्माण के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। किरण कुमारी ने छात्रों को हाथ धोने की सही विधि और स्वच्छता के विभिन्न संदर्भों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ किशोरी स्वस्थ मन बनाकर स्वस्थ भावी पीढ़ी के निर्माण में सहायक हो सकती है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र, शिक्षिका ममता कुमारी, किरण कुमारी, समा आजमी और अन्य शिक्षक उपस्थित थे। स्वास्थ्य केंद्र लौकही से जीएनएम किरण कुमारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से पंकज कुमार और परमजीत कुमार भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: