मधुबनी : शूटर इंद्रदेव कुमार मुखिया उर्फ इंद्र कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

मधुबनी : शूटर इंद्रदेव कुमार मुखिया उर्फ इंद्र कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shooter-arrest-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां थाना अध्यक्ष हत्याकांड के आईओ धनन्जय कुमार ने रविवार की रात झलोन गांव निवासी रामेश्वर सिंह के शूटर इंद्रदेव कुमार मुखिया उर्फ इंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया। उक्त आशय की जानकारी लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने मोबाइल फोन पर दी। उन्होंने बताया कि घटना 25 मई 2023 की है। इस बाबत मृतक रामेश्वर सिंह के पुत्र सितेंद्र सिंह बयान पर 130/2023 लदनियां थाना में केस दर्ज किया गया। आवेदक ने प्राथमिकी में कहा है कि हत्या प्रेम प्रसंग की गई है। उन्होंने कहा है कि  आवेदक ने अपनी माता एवं मृतक की पत्नी मंजू देवी की अवैध सम्बंध वर्षों पूर्व से अपने पड़ोसी रामनारायण मुखिया से चल रहा था। आरोपी मंजू देवी ने अपने प्रेमी रामनारायण मुखिया के साथ रामेश्वर सिंह के हत्या करने के लिए एक लाख रुपये पर शूटर से बातचीत किया था। दोनों आरोपी ने 80 हजार रुपये सुपाडी के रूप में पथराही गांव के इन्द्र कुमार मुखिया उर्फ इन्द्र कुमार को दिया। 25 मई 2023 की रात मृतक कमलपुर गांव स्थित नया घर में पत्नी के साथ सोया था। शूटर इंद्रदेव कुमार मुखिया सोये अवस्था में मृतक रामेश्वर सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक के पुत्र सितेंद्र सिंह के आवेदन पर केस दर्जकर प्रेमी रामनारायण मुखिया सहित प्रेमिका मंजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शूटर इंद्रदेव कुमार मुखिया उर्फ इन्द्र कुमार करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। थाना अध्यक्ष ने आरोपी को नाटकीय ढंग गिरफ्तार न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या-140/24 के प्राथमिक अभियुक्त सुरेश यादव उर्फ हिटलर, जो चौपाईर गांव का निवासी एवं मनीष कुमार यादव,पथराही को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: