वाराणसी : वासिफ मुन्ना गुट के 13 एवं संजय गुट के 5 सदस्य जीते - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 मई 2024

वाराणसी : वासिफ मुन्ना गुट के 13 एवं संजय गुट के 5 सदस्य जीते

  • सीईपीसी प्रशासनिक सदस्य के चुनाव परिणाम घोषित, जीते सदस्यों को बड़ी संख्या में कालीन निर्यातकों ने जीत की बधाई दी

Carpet-election-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के 18 प्रशासनिक समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। जिसमें उमेश गुप्ता मुन्ना वासिफ गुट के 13 प्रशासनिक सदस्य एवं संजय गुप्ता गुट के 5 प्रशानिक सदस्य चुनाव जीत गए है। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त परिषद के प्रभारी चेयरमैन डॉ. रोमेश खजूरिया ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग के जरिए मतदान कराया गया था। 18 पदों के लिए कुल 34 उम्मीवार मैदान में थे। जिसमें उत्तर प्रदेश से 19 प्रतियोगी, जम्मू और कश्मीर से 7 और शेष भारत से 8 प्रत्याशी चुनाव में भागीदारी की। इनके लिए देश भर के 1745 में से 92.7 फीसदी यानी 1617 मतदाता रुपी निर्यातकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। परिणाम घोषणा के समय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) सुश्री अमृत राज, निदेशक नीरज गाबा व कपड़ा मंत्रालय वाणिज्य विभाग के उप सचिव प्रशांत मीना, ओएसडी शिव कुमार गुप्ता, कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक सह सचिव जगमोहन सहित सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान जीते सभी 18 उममींदवार को प्रमाण पत्र भी उन्हें सौंप दिया गया। जीते उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है :- उत्तर प्रदेश से मोहम्मद वासिफ अंसारी टेपीच-डी-ओरिएंटा, भदोही। असलम महबूब आलम रग्स, भदोही। रवि पटोदिया : पटोदिया एक्सपोर्ट्स, भदोही। पीयूष कुमार बरनवाल : अंजनी कार्पेट, महमूरगंज, वाराणसी। इम्तियाज अहमद : टेक्स्टिको, भदोही। संजय कुमार गुप्ता : ग्लोबल ओवरसीज, गोपीगंज, भदोही। सूर्य मणि तिवारी : सूर्या कारपेट प्राइवेट लिमिटेड, औराई, भदोही। रोहित गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता मुन्ना : गैलरी, भदोही। अनिल कुमार सिंह : राजपूत कारपेट, मिर्ज़ापुर। हुसैन जाफ़र हुसैनी : आर्ट वीवर्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी। जम्मू और कश्मीर से शौकत खान : गैनेर्ट्स, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। कुलदीप राज वट्टल : बजाज ओरिएंट टेपीची, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। मेहराज यासीन जान : जेसी एक्सपोर्ट्स, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। आशिक अहमद शेख : फ़िरोज़सन एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड, श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) के अलावा शेष भारत से महावीर प्रताप शर्मा : ऑस्कर एक्सपो डिज़ाइन एलएलपी, जयपुर (राजस्थान)। मुकेश कुमार गोम्बर : कनु ओवरसीज, नई दिल्ली। दीपक खन्ना : मानव निर्मित, जयपुर (राजस्थान)। बोध राज मल्होत्रा : रग्स ओवरसीज़, नई दिल्ली विजयी घोषित किए गए है।


दो गुटों के बीच रही कांटे की टक्कर

बता दें, यह चुनाव दो पैनलों के बी कांटे की लड़ाई थी। जिसमें संजय गुप्ता पैनल की तरफ से रवि पाटोदिया, विनय कपूर, संजय गुप्ता, भरल लाल मौर्य, अब्दुल सत्तार अंसारी, पंकज बरनवाल, जाबिर बाबू अंसारी, उमेश शुक्ला, नुमान अहमद, राशिद कमर अंसारी, ओपी गर्ग, केआर वाटल, गुलाम नबी भट्ट, दीपक खन्ना, जावीद अहमद, सुनील कुमार जैन, शौकत खां व नवीन सुराना थे। लेकिन इसमें से सिर्फ रवि पाटोदिया, संजय गुप्ता, केआर वाटल, दीपक खन्ना व शौकत खां सहित पांच लोग ही चुनाव जीत सके। जबकि उमेश गुप्ता मुन्ना वासिफ गुट से सूर्यमणि तिवारी, वासिफ अंसारी, पीयूष बरनवाल, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, हुसैन जाफर हुसैनी, इम्तीयाज अहमद, रोहित गुप्ता, विनय शुक्ला, आशिक अहमद शेख, फैयाज अहमद वानी, मेहराज यासीन जन, महावीर प्रताप उर्फ राजा, मुकेश कुमार गोम्बर, बोधराज मल्होत्रा और विजेंद्र सिंह जगलान मैदान में थे। लेकिन सूर्यमणि तिवारी, वासिफ अंसारी, पीयूष बरनवाल, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, हुसैन जाफर हुसैनी, इम्तीयाज अहमद, रोहित गुप्ता, आशिक अहमद शेख, मेहराज यासीन जन, महावीर प्रताप उर्फ राजा, मुकेश कुमार गोम्बर व बोधराज मल्होत्रा सहित 13 लोग ही जीत सके।


निर्यातकों ने दी बधाई

जीते हुए प्रशासनिक सदस्यों को पूर्व प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, ओपी कारपेट के ओपी गुप्ता, धरम प्रकाश गुप्ता, वेद गुप्ता व पंकज गुप्ता, काका ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक योगेन्द्र राय काका, एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी, एकमाध्यक्ष रजा खां, रुपेश बरनवाल, चम्पो कारपेट के संजय महरोत्रा, लकी इक्सपोर्ट के श्याम नारायण यादव, तारा इंडिया इक्सपोर्ट के रामचंद्र यादव, फहद अंसारी, अरविन्द इक्सपोर्ट के जितेन्द्र गुप्ता, रमेश कारपेट के विमल बरनवाल, निशांत बरनवाल, भदोही कारपेट के पंकज बरनवाल, काजीपुर के इम्तियाज अंसारी, टीपीच डी आरीएंटा के शारीक अंसारी, पूर्व प्रशासनिक सदस्य राजेन्द्र मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, सीइपीसी के पूर्व चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह सिद्धन, फिरोज वजीरी, अब्दुल रब अंसारी, एमए ट्रेडिंग के राशिद अंसारी, आलोक बरनवाल आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि सीओए के नवनिर्वाचित सदस्य कारपेट इंडस्ट्री को नई उंचाईयों तक ले जाने में सफल होगे। डॉ. खजूरिया ने उद्योग हितधारकों के बीच सीईपीसी चुनाव के बारे में जागरूकता पैदा करने में उनके सकारात्मक और समर्थन के लिए भूमिका मीडिया की भी सराहना की। डॉ. खजूरिया ने भारत सरकार द्वारा सौंपे गए इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और चुनाव के सफल क्रियान्वयन में शामिल सभी व्यक्तियों की हार्दिक सराहना करते हुए चुनाव समिति के सदस्यों शिव कुमार गुप्ता, ओएसडी जगमोहन अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: