सत्ता के लिए धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : प्रियंका गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2024

सत्ता के लिए धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : प्रियंका गांधी

priyanka-gandhi-himachal
ऊना (हिमाचल प्रदेश), 28 मई, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ''जनविरोधी'' बताते हुए कहा कि वह सत्ता में बने रहने के लिए धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रियंका ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के लोगों की अनदेखी की और पिछले साल पर्वतीय राज्य में आई मानसून आपदा के पीड़ितों के लिए एक पैसा भी नहीं भेजा। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''हिंदू धर्म ने हमें ईमानदार जीवन जीना सिखाया है लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है।'' उन्होंने कहा कि क्या कोई धार्मिक व्यक्ति ऐसी विपत्ति से द्रवित नहीं होगा। प्रियंका ने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के छह बागियों से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने न तो मानसून आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया, न ही राज्य के लिए कोई विशेष पैकेज दिया, बल्कि धन का उपयोग करके राज्य में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की। कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था और बाद में वे इसमें शामिल हो गए थे। वे अब भाजपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका ने कांग्रेस के बागियों पर हमला बोलते हुए कहा, ''यह अच्छा है कि सेवा से ज्यादा पैसे को तरजीह देने वालों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना बहाल की तो केंद्र ने राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत जमा धनराशि जारी नहीं की, ताकि "हमारे प्रयास को असफल किया जा सके"। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये देने की प्रक्रिया को रोकने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जरूरत के समय देश के लिए अपने आभूषण दे दिए थे और मोदी कहते हैं कि कांग्रेस के लोग आपका मंगलसूत्र चुरा लेंगे।" कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती। उन्होंने हिमाचल के ऊना जिले के गगरेट और कुटलैहड़ में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी खुद को भगवान मानने लगे हैं और सोचते हैं कि उन्हें धर्म के नाम पर वोट मिलेंगे, लेकिन लोग गुमराह नहीं होंगे। हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा, गगरेट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार राकेश कालिया तथा कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार विवेक के पक्ष में प्रचार करते हुए प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) "सामान्य रूप से जनविरोधी और विशेष रूप से युवा विरोधी" है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क कम कर दिया है। मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के पास हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के लिए पैसा नहीं है, लेकिन उसने अमीर उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। प्रियंका ने कहा कि पिछले साल राज्य में मानसून आपदा के दौरान लोगों को कांग्रेस और भाजपा के बीच तब अंतर देखने को मिला, जब कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता जमीन पर था, जबकि भाजपा कहीं नजर नहीं आई। उन्होंने लोगों से कहा, "हम आपके लिए काम करते हैं, सत्ता या पैसे के लिए नहीं और महसूस करते हैं कि यह हमारा कर्तव्य है।" प्रियंका ने लोगों से कहा कि वे देश को मजबूत करने के लिए लोकसभा और विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट दें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही लेकिन सबसे अमीर पार्टी नहीं बन सकी। प्रियंका ने दावा किया कि दूसरी ओर, भाजपा केवल 10 वर्षों में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। उन्होंने पूछा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ईमानदार हैं तो यह कैसे संभव है। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर असामाजिक और भ्रष्ट तत्वों से चंदा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेता कभी भी बेरोजगारी तथा महंगाई के बारे में नहीं बोलते हैं और स्थिति इतनी खराब है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या 70 करोड़ तक पहुंच गई है। प्रियंका ने दोहराया कि कांग्रेस ने गरीब परिवारों की सबसे बड़ी महिला सदस्य को 8,500 रुपये प्रति माह देने, महिलाओं को 50 प्रतिशत सरकारी नौकरियां देने और आशा, आंगनवाड़ी तथा मध्याह्न भोजन कर्मियों का वेतन दोगुना करने का वादा किया है। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी, किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सुनिश्चित करने के लिए एक कानून लाएगी, किसानों को ऋण देने के लिए एक स्थायी आयोग का गठन करेगी और 25 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा बीमा प्रदान करेगी। बाद में, प्रियंका ने बड़सर में एक रोड शो किया और लोगों से विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सुभाष चंद को जिताने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: