सीहोर : महामंडलेश्वर पंडित पुरोहित का वैदिक ब्राह्मण संगठन ने किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2024

सीहोर : महामंडलेश्वर पंडित पुरोहित का वैदिक ब्राह्मण संगठन ने किया सम्मान

Mahamandleswar-pandit-honored
सीहोर। गत दिनों सनातन धर्म के क्षेत्र में शहर का नाम विश्व पटल पर अंकित करने वाले महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित को जगदगुरु के द्वारा  सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोनित किए जाने पर शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। महासभा का राष्ट्रीय महासभा का महासचिव मनोनित होने पर वैदिक ब्राह्मण संगठन और पुजारी संघ के द्वारा पंडित श्री पुरोहित का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंडित वीरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष पंडित रविशंकर शर्मा कोषाध्यक्ष पंडित पीयूष शर्मा मीडिया प्रभारी अभिषेक उपाध्याय सचिन पंडित जगदीश शर्मा सह सचिव पंडित संजय व्यास पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे पवन व्यास, पंडित संतोष भारद्वाज सुरेश भारद्वाज पंडित संतोष शर्मा पंडित विक्रांत शर्मा पंडित गोविंद व्यास अनिल शर्मा राहुल शर्मा अखिलेश राजोरिया अजय शर्मा पंडित मनीष शर्मा अनिल शर्मा रुपेश शर्मा अनमोल शर्मा एवं समस्त वैदिक ब्राह्मण उपस्थित रहे।


सामूहिक रूप से लिण निर्णय

इस मौके पर समस्त वैदिक ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी ने निर्णय लिया कि एक ही पंचांग के द्वारा समस्त हिंदू त्योहारों की एक ही तिथि घोषित की जाएगी अलग-अलग ब्राह्मणों के द्वारा अलग-अलग तिथि घोषित कर देने से लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न होती है पंडित पुरोहित ने अपने संबोधन में समस्त वैदिक ब्राह्मण और पुजारी संघ की सराहना करते हुए कहां की आप जैसे धर्मात्मा लोगों के कारण हैं मंदिरों में नित्य पूजा अर्चना हो रही है और कर्मकांड संपन्न हो रहे हैं, यह भी निर्णय लिया गया कि पुजारी संघ और वैदिक ब्राह्मण संगठन हमारे सनातन धर्म के त्योहार पर जितने भी जुलूस निकाले जाते हैं उन जुलूस का मंच बनाकर स्वागत करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: