वाराणसी : बाबा धाम में छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे मचाया धमाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2024

वाराणसी : बाबा धाम में छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे मचाया धमाल

  • विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, पेरिनी तांडव, आंध्र नाट्यम एवं गायन आदि की प्रस्तुति की गयी

Cultural-function-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित त्रायम्बकेश्वर् भवन (मल्टी- परपज हॉल) मे भारत एकेडमिक के तत्वावधान में "काशी विस्वनधुनि संगीथा नृत्योतश्वं" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्यातिथि के श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर, शंभु शरण, न्यास के सदस्य बृजभूषण ओझा एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, कला संकाय विभाग से प्रो संगीता पंडित मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा रंगमंच के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का बखूबी निर्वहन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, पेरिनी तांडव, आंध्र नाट्यम एवं गायन आदि की प्रस्तुति की गयी .मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्हें छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक नृत्य एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जो सभी उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: