मधुबनी : प्रखंड लौकही पंचायत के कुकुरदौरा गाँव में GPPFT की महत्वपूर्ण बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2024

मधुबनी : प्रखंड लौकही पंचायत के कुकुरदौरा गाँव में GPPFT की महत्वपूर्ण बैठक

Gppft-meeting-madhubani
लौकही/मधुबनी : प्रखंड स्तर पर सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए प्रखंड लौकही पंचायत के कुकुरदौरा गाँव में ग्राम पंचायत प्रोग्राम फेसिलिटेशन टीम (GPPFT) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। मुखिया श्री विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत को आगे बढ़ाने की चर्चा हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख बिषयों पर चर्चा की गई जैसे कि जीरो ड्राप आउट पंचायत, गूगल रीड अलोंग, एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने, मॉडल आरोग्य दिवस, संस्थागत प्रसब, स्वास्थ्य जांच कैंप। इस अद्भुत मुलाकात में पंचायत को मॉडल रूप में विकसित करने की चर्चा की गई और साथ ही स्थानीय समस्याओं का समाधान तय करने का आलोचनात्मक माहौल बनाया गया। इस मौके पर प्रखंड समुदाईक उत्प्रेरक पंकज कुमार, जीविका कॉर्डिनेटर तरुण कुमार, संतोष कुमार यादव, महिला CHO अर्चना कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से जिला लीड धीरज कुमार, प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, बी सी परमजीत कुमार, वार्ड सदस्य आशा, आँगनवारी सेविकाएं, आशा फसीलेटर अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। प्रखंड के विकास में सहयोग करने का एक नया कदम उठाने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: