वाराणसी : मातृशक्ति को जागृत करने 21 को मोदी आयेंगे काशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2024

वाराणसी : मातृशक्ति को जागृत करने 21 को मोदी आयेंगे काशी

  • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होगा मातृशक्ति सम्मेलन, सभी विधानसभा क्षेत्रों से शामिल होंगी महिलाएं
  • भाजपा महिला मोर्चा ने संभाली जिम्मेदारी, घर-घर जाकर दिया जा रहा न्योता

Modi-matrishakti-meeting-madhubani
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को काशी आयेंगे। इस दौरान वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बुधवार को महमूरगंज स्थित चुनावी कार्यालय में बैठक के दौरान महिला कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने की जिम्मेदारी दी गई। महिला मोर्चा प्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि रोड शो में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह को देखकर प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कहा था कि एक सम्मेलन मातृशक्ति के साथ भी होना चाहिए। वैसे भी भाजपा हमेशा महिलाओं की हितैषी रही है, प्रधानमंत्री ने दस वर्षों के कार्यकाल में मातृ शक्ति के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए। लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण दिया। प्रधानमंत्री के रोड शो में भी महिलाओं ने उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई। अब महिला मोर्चा की बहनें घर-घर संपर्क करेंगी और महिलाओं को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेंगी। इस सम्मेलन की सबसे बड़ी और खास बात यह होगी कि इस बार पीएम मोदी के स्वागत से लेकर कार्यक्रम के संचालन तक की जिम्मेदारी महिलाओं को ही दी गई है।


प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में प्रस्तावित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी माताओं बहनों को पूरी निष्ठा से जुट जाना होगा और काशी के प्रत्येक घरों में जाकर सभी माताओं बहनों को इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए आमंत्रित करना होगा। हमें पूरी तैयारी के साथ मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ की टीमों को सक्रिय करना होगा. बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा नम्रता चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम सिंह पटेल, निर्मला सिंह पटेल, पुर्व महापौर मृदुला जायसवाल, पूजा दीक्षित, साधना वेदांती, विनिता सिंह, रेखा चौहान, रचना अग्रवाल, अपराजिता सोनकर, गीता शास्त्री, प्रज्ञा पाण्डेय, यशा मौर्या, संध्या तिवारी, रेखा चौहान, पूजा पाण्डेय, लक्ष्मी सिंह, सुनीता गुप्ता, सविता सिंह, सोनिया जैन, वर्षा कौशिक, मधुलिका राघव, अनीशा शाही सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: