- निशुल्क सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन
सीहोर। सहज योग परिवार सीहोर के तत्वाधान में शहर के ब्लू वर्ड विद्यालय सिंधी कॉलोनी में 5 से 12 वर्ष आयु के बच्चों का निशुल्क बाल संस्कार शिविर गत सोमवार से शुरू किया गया। यह शिविर 26 मई तक चलेगा। शिविर में इस आयु वर्ग के बच्चे निशुल्क शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कोई पंजीयन राशि नहीं ली जा रही है। केन्द्र के समन्वयक श्रीमती प्रतिभा बकोरिया ने बताया कि बाल संस्कार शिविर का समय सुबह 8:30 से 10.30 बजे तक का है। शिविर 26 मई तक चलेगा। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ध्यान और प्रार्थना, गायन, जीवन कौशल, आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला, नाटक मंचन, पौधारोपण, संप्रेषण कला और शैक्षिक खेल गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। साथ ही व्यक्तित्व विकास किया जाएगा। शहरवासियों से आग्रह किया है कि शिविर में अपने बच्चों को भेजें ताकि शिक्षा के साथ उनका उत्तरोत्तर विकास हो सकें। समन्वयक प्रतिभा ने बताया कि सीहोर में विगत 30 वर्षों से सहज योग ध्यान केंद्र संचालित है। यह ध्यान की एक ऐसी पद्धति जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और जीवन की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। बाल संस्कार शिविर का उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों में हो रहे संस्कारों में कमी को दूर करना और बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करना साथ ही बच्चों को ध्यान की प्रक्रिया से जोडऩा ताकि बच्चे भविष्य में बेहतर इंसान बन सके। शहर के ब्लू वर्ड विद्यालय में जारी सहज योग परिवार के सदस्य वंदना दासवानी, अनिल दसानिया, अनिल दुबे, दिनेश मीणा, दिनेश वर्मा और किरण परमार आदि की टीम सहयोग कर रही है। सहज योग परिवार द्वारा सात दिवसीय शिविर के दौरान करीब 120 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें