सीहोर : हैरत अंगेज करतब दिखाने वाले सुल्तान बंजारा का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2024

सीहोर : हैरत अंगेज करतब दिखाने वाले सुल्तान बंजारा का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान

  • आगामी दिनों सुल्तान बंजारा बालों से ट्रक खींचना और बालों से रसोई गैस सिलेंडर बांधकर घुमाऐंगे

Sultan-banjara-honored
सीहोर। पूरे देश में एक से एक हैरत अंगेज करबत दिखाने वाले सुल्तान बंजारा अब शहर में भी अपने करिश्मे से क्षेत्रवासियों को रोमांचित करने वाले है। शहर के नमक चौराहे पर ब्राह्मण समाज की ओर से सुमित भानु उपाध्याय के नेतृत्व में एक भव्य शो का आयोजन होने वाला है। इसके लिए  सोमवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि दुनिया में बहुत से स्टंटमैन है और एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हैं, लेकिन शहर में अपने ग्रुप और परिवार के साथ आए सुल्तान बंजारा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह ऐसे महाबली है जो बालों से ट्रक खींचना, यही नहीं दो रसोई गैस के सिलेंडरों को बालों में बांधकर घुमाना, अपने ऊपर से रोलर को निकाल देना, यह कोई सर्कस नहीं है, यह हकीकत है, जो यह हैरतअंगेज करतब दिखाता है। इसके अलावा यह शख्स अपनी आंख की पलकों से भारी-भरकम पत्थर उठाने के अलावा रोलर का पहिया अपने शरीर से निकलने, 10 किलो का पत्थर अपनी कोहनी से तोडऩा आदि स्टंट करते हुए आ रहे है और शीघ्र ही आपके शहर में इनका कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मोबाइल पर अपने स्टंट के वीडियो दिखाते हुए बंजारा ने बताया कि वह 13 लोगों के ऊपर से जंप करते है और 12 फीट की लाठी पर एक पैर के बल चलते है।  इस स्टंट को देखकर को देखकर आप अपने आखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे कि क्या कोई शख्स ऐसे स्टंट भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी एक मई को इनका एक कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा भी भव्य रूप से किया जाएगा। नासिक से आए है औऱ इसका नाम है सैयद रसीद सुल्तान बंजारा है। बताते हैं कि वे लोग कई वर्षों से ऐसे करतब दिखाते आ रहे हैं और यह कोई रोजीरोटी का जरिया के साथ अपनी कला का प्रदर्शन के अलावा मनोरंजन के लिए ये करतब दिखाते हैं। इसके एवज में जो भी कुछ मिल जाता है, उससे उनका खर्च निकल आता है।

कोई टिप्पणी नहीं: