- 4 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और यह पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाली घटना होगी
- बुनकरों को मुद्रा लोन सहित कई योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में मोदी ने नई ऊर्जा का संचार करने, आगे बढ़ाने के साथ उसकी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया है। बुनकर समाज भी मोदी के इन प्रयासों से अछूते नहीं रहे हैं। उनके प्रोत्साहन के लिए भी अनेक कार्य किए गए हैं। खादी का नारा महात्मा गाँधी ने दिया था लेकिन हमारे कांग्रेसी भाई ही खादी को भूल गए! मोदी ने खादी की चिंता कर उसे मुख्यधारा में लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी भारत के कलाकारों, बुनकरों, शिल्पकारों के सर्वश्रेष्ठ एम्बेसेडर हैं। मोदी जब भी किसी राष्ट्र प्रमुख से मिलते हैं तो वे हमारे देश के किसी राज्य में बने कला, शिल्प या परिधान को उसकी पूर्ण व्याख्या के साथ भेंट करते हैं। परिणामस्वरूप वे राज्य जो देश में पिछड़े समझे जाते थे आज अग्रणी राज्यों में हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि 4 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और यह पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाली घटना होगी। नड्डा ने कहा कि जो भी दलित और वंचितों का आरक्षण छीनेगा हम ऐसा होने नहीं देंगे। नड्डा ने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में ’विकासवाद’ देश का एजेंडा बन चुका है। आज कोई किसी से जाति नहीं पूछता, आज रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर आज भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण न्यास परिषद द्वारा लोकमत जागरण विद्वत संगोष्ठी का आयोजन मारवाड़ी समाज भवन लक्सा गोदौलिया पर आयोजित किया गया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई गई सभी योजनाएं चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, आयुष्मान योजना हो, इन सभी योजनाओं ने देश में नागरिक सुरक्षा की गारंटी का कार्य किया है। नड्डा ने कहा कि आज भारत विकास के सभी क्षेत्रों में विश्व समुदाय का मार्गदर्शन कर रहा है। एक समय था जब तकनीक से लेकर आधारभूत सुविधाओं तक हम दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर हुआ करते थे। परंतु 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में की गई संचार क्रांति, तकनीक क्रांति, डिजिटल क्रांति और सामाजिक क्रांति का परिणाम है कि आज भारत सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। संगोष्ठी में कहा कि आप सबकी उपस्थिति ने ये साफ कर दिया है कि आपने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है। इसलिए आज भारत का हर व्यक्ति कह रहा है कि 2024 का वोट... 2047 का ’विकसित भारत का संकल्प’ को पूरा करने का संकल्प है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें