सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर लंबे समय से निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे से लेकर युवा पसीना बहा रहे है और खेल की बारीकियों से अवगत हो रहे है। फुटबाल दुनिया से अधिक देश में खेले जाने वाला खेल है। जिसके कारण खिलाडिय़ों में इसके प्रति रूचि है। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को सीहोर जिले की 17 वर्ष के खिलाडिय़ों की ट्रायल एवं प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें 14 वर्षीय बालक भी प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं खिलाडिय़ों की संख्या 135 बालक बालिका प्रतिदिन चर्च ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि रविवार से चर्च मैदान पर आरंभ हुई ट्रायल और प्रशिक्षण शिविर में करीब 70 से अधिक खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। तीन सप्ताह तक प्रशिक्षण और चयन शिविर के पश्चात जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। शिविर की जिम्मेदारी एसोसिएशन के कमलेश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, कोच विपिन पवार, आनंद उपाध्याय, दीपक गुरवानी और मनोज अहिरवार आदि को सौंपी गई है।
रविवार, 19 मई 2024
सीहोर : चर्च मैदान पर अंडर-17 टीम के लिए ट्रायल शिविर का शुभारंभ
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें