पटना : स्व राजीव गांधी की शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

पटना : स्व राजीव गांधी की शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया

Tribute-rajiv-gandhi
पटना। आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मोहन प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्व0 गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर मोहन प्रकाश ने स्व0 गांधी को एक सच्चा देशभक्त एवं सज्जन प्रधानमंत्री के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी एक बेहतरीन इंसान थे और जिनकी सोच आधुनिक थी। देश में पंचायती क्रांति और पंचायती राज व्यवस्था कर संचार के क्षेत्र में क्रांति पैदा कर दी एवं सत्ता का विकेन्द्रीकरण एवं प्रजातंत्र को गांव तक लाने का काम किया।


अपने संदेश में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी मानवता के प्रतिमूर्ति थे। मानवीय मूल्यों में उनका विश्वास अटूट था। यह दुर्भाग्य है कि मौजूदा मोदी सरकार उनके परिवार को प्रताड़ित करने का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता। जिस व्यक्ति ने देश के सम्मान के खातिर अपने लहू से इस धरती को सिंचित कर दिया हो, उसके परिवार को देशद्रोही कहकर बुलाया, यह मेरी समझ में राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक बेहतरीन इंसान थे और प्रधानमंत्री के रूप में देश हमेशा उनको याद रखेगा। संयोगवश बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री सदानंद सिंह की 81वीं जयंती 21 मई को ही मनायी जाती है, इसलिए कांग्रेस नेताओं ने अपने वरिष्ठ नेता के योगदान को भी याद किया एवं उनकी जयंती मनायी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खासतौर पर उपस्थित रहे। जिनमें शामिल है विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन,सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, अम्बुज किशोर झा, डा0 अजय कुमार सिंह, कुमार आशीष, शरवत जहां फातिमा, ललन यादव, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, आजमी बारी, उदय शंकर पटेल, राज किशोर सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, डा0 संजय यादव, आदित्य पासवान, सुदय शर्मा, मनोज मेहता, शरीफ रंगरेज, प्रदुमन यादव, गुरूदयाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रियंका सिंह, दीपक कुमार सिंह, हेमन्त झा, विश्वनाथ बैठा, सत्येन्द्र पासवान, मिहिर झा, विमलेश तिवारी, एस.एम.शरफ, विश्वनाथ भगत, मो0 औबेदुल्ला, संजय कुमार पांडेय, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा।

कोई टिप्पणी नहीं: