दरभंगा : एमएलएसएम कालेज के रोहन कुमार ने 96.43 पर्सेंटाइल प्राप्त किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2024

दरभंगा : एमएलएसएम कालेज के रोहन कुमार ने 96.43 पर्सेंटाइल प्राप्त किया

Rohan-qualify-for-jee-mains
दरभंगा, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र- (2023-2027) के छात्र रोहन कुमार कुमर जेईई (मेन) - 2024 की परीक्षा में 96.43 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया। इस परीक्षा पास करने से वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), एनआईटी, जीएफटीआई और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रस्तावित स्नातक पाठ्यक्रमों यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) में  नामांकन ले सकते है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि छात्र के समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ-साथ एमएलएसएम कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। रोहन ने प्रतिष्ठित जेईई मेन परीक्षा की तैयारी में असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाया है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर शंभू कुमार यादव ने छात्र को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दिया तथा उनके भविष्य की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के आय व्यय पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी ने छात्र के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। रसायनशास्त्र के शिक्षक डॉ आनन्द मोहन झा ने कहा यह उपलब्धि महाविद्यालय परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है, और हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर रोहन कुमार कुमर को हार्दिक बधाई देते हैं। हमें विश्वास है कि वह अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करना जारी रखेगा और अपने भविष्य के प्रयासों से हमें गौरवान्वित करेगा। बता दे कि रोहन कुमार कुमर, श्री शैलेंद्र मोहन कुमर तथा गायत्री देवी के पुत्र है। शैलेंद्र मोहन कुमर एक साधारण प्राइवेट कंपनी सुलभ इंटरनेशनल गोवा में कार्यरत है, उनका गाँव गंगापत्ती, लहेरियासराय है। रोहन कुमार कुमर ने अपनी सफलता का मुख्य रूप से श्रेय रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ आनन्द मोहन झा को दिया। रोहन ने कहा मुझे जब कुछ भी समस्या आती थी तो आनन्द सर हर समस्या का हल निकाल देते थे तथा रसायनशास्त्र में कोई भी टॉपिक हो वह सारा अच्छे से समझा कर पढ़ा देते थे। डॉ लोकनाथ झा, डॉ संजय कुमार यादव, डॉ अनुप्रिया रानी, डॉ संजय कुमार झा सहित गुरुजनों तथा अपने माता-पिता तथा दादाजी श्री ललन कुमर को भी सफलता का श्रेय दिया।*

कोई टिप्पणी नहीं: