मालूम हो कि कर्नाटक में जेडीएस और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है.शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा को छह महीना पहले से इस घटना की जानकारी थी फिर भी उसने जनता दल (एस) के साथ गठबंधन किया एवं आरोपी को अपना संयुक्त उम्मीदवार तक बनाया.अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार न होती तो अनगिनत महिलाओं के साथ ये घिनौना खेल चलता रहता.दरअसल भाजपा नेताओं में महिलाओं को भोग की वस्तु समझने की लत सी लगी जा रही है. पता चला है कि करीब 28 सौ यौन शोषण के विडियो पेन ड्राइव में कैद है. हमारे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी0 शिवकुमार ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन कर चुके हैं एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्युटर की नियुक्ति भी कर चुके हैं.महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटना भाजपा के शासन में आम बात बनती जा रही है. मेघालय में भी इसी तरह का भाजपा के नेता द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, फिर उतराखंड में.उन्नाव में, कठुआ में और यहां तक कि देश के महिला पहलवानों के साथ भी इस तरह की घटना घट चुकी है. इससे साबित होता है कि भाजपा महिलाओं को भोग की वस्तु समझती है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. प्रेसवार्ता में डा0 मदन मोहन झा, निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, निधि पाण्डेय उपस्थित थे.
पटना. कर्नाटक में हुए महिलाओं के यौन शोषण के मामले को कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती है. इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हुई महिलाओं के यौन शोषण की घटना का जो वीडियो सामने आया है वह मानवता को शर्मसार करने वाली है. गौरतलब है कि इस अतिसंवेदनशील मामले में भाजपा एवं जनता दल (एस) के हसन लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त प्रत्याशी प्राज्जवल रेवन्ना द्वारा सैकड़ो महिलाओं का यौन शोषण की घटना सामने आयी है.प्राज्जवल वर्तमान में सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा के परिवार से आते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके लिए वोट भी मांग चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें