सीहोर : लेजेंडरी सीरिज के दूसरे मुकाबले में डीसीए ने यंग स्टार पर बनाई 2-0 की बढ़त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2024

सीहोर : लेजेंडरी सीरिज के दूसरे मुकाबले में डीसीए ने यंग स्टार पर बनाई 2-0 की बढ़त

  • महेन्द्र शर्मा मंदु उम्र 40 के पार, अपनी फिरकी गेंदबाजी के बदौलत हैट्रिक के साथ लिए छह विकेट

Sehore-cricket
सीहोर। उम्र चालीस के पार लेकिन अपनी फिरकी गेंदबाजी के कारण रविवार को बीएसआई मैदान पर खेली जा रही तीन मैचों की लेजेंडरी सीरिज में शहर के सीनियर खिलाड़ी महेन्द्र शर्मा मन्दु ने हैट्रिक के साथ छह विकेट लेकर डीसीए ने यंग स्टार को लगातार हराते हुए 2-0 की बढ़त ली है, अब रविवार को सीरिज का तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के मध्य खेला जाएगा। फिरकी गेंदबाज महेन्द्र शर्मा ने डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अपनी पहली बाल पर हेमंत को नौ रन, दूसरी गेंद पर रसीद शाह को शून्य और तीसरी गेंद पर नीरज मेहरा को 0 के निजी स्कोर पर आउट किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। रविवार की सुबह पहले खेलने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम 17.5 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 118 रन पर सिमट गई। इसमें प्रतीक ने 15 गेंद पर 18 रन, संजय पेशवानी ने 13 रन, जोगेन्द्र सिंह ने 17 रन और नदीम जीआर ने 11 रन की पारी खेली। वहीं डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेन्द्र शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इसके अलावा नागेन्द्र व्यास, वीरेन्द्र वर्मा, मोनू और अशीष शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।


आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज पर आए सलामी बल्लेबाज हेमंत केसरिया ने 40 गेंद पर 52 रन और सुनील जलोदिया ने 30 गेंद पर 36 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी। इसके बाद आशीष शर्मा ने पांच गेंद पर 14 रन बनाए। इस तरह डीसीए ने मात्र 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। यंग स्टार की ओर से एक मात्र विकेट जोगेन्द्र सिंह ने एक ओवर में तीन रन देकर हासिल किया। मैच के अंत में सीनियर गेंदबाज महेन्द्र शर्मा की छह विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को सीरिज का अंतिम मैच खेला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: