सपना मेरा टूट ही गया : उन्मुक्त चंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2024

सपना मेरा टूट ही गया : उन्मुक्त चंद

Unmukt-chand
नई दिल्ली. सर्वविदित है कि मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012),पृथ्वी शॉ (2018) और यश धुल (2022) ने भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान थे.इन महान कप्तानों के नेतृत्व में इंडिया ने पांचवीं बार विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी.अबतक मोहम्मद कैफ व विराट कोहली ने टीम इंडिया में मजबूती से प्रदर्शन किए.मोहम्मद कैफ कमेंटेटर बन गये हैं.विराट कोहली खेल रहे है.उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप में किया गया है. उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ सीनियर टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेले.परंतु उच्चस्तरीय प्रदर्शन नहीं करने के कारण कभी टीम के अंदर तो बाहर होने का सिलसिला हुआ हो गया.वहीं यश धुल भारत के सीनियर टीम के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. 

      

उन्मुक्त को भारतीय सेल्टर्स ने कोई मौका नहीं दिया लेकिन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कई मैच खेलने को मौके मिले लेकिन वह कभी इसे भूना नहीं पाए. इस सिलसिला का अंत 2012 में शानदार शतकीय पारी से भारत को U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने 2021 में भारतीय क्रिकेट से रिटायर होकर किया. इसके बाद वो भारत छोड़ अमेरिका चले गए और वहां की नागरिकता हासिल की. 2024 में ही वो अमेरिका की तरफ से खेलने के लिए एलिजिबल हुए थे. उन्मुक्त चंद को पूरी उम्मीद भी थी कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह दी जाएगी. आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.इस ऐलान ने उन्मुक्त चंद का सपना तोड़ दिया है, जिसने 12 साल पहले भारत की अंडर 19 टीम को विश्व चैंपियन बनाया था. जिसके बाद वह अमेरिका चले गए लेकिन वहां भी उनकी किस्मत खराब रही.

     

यूएसए ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान भारतीय मूल के ही मोनांक पटेल को दी है लेकिन इस टीम में उन्मुक्त चंद का नाम शामिल नहीं हैं.इस टीम में मोनांक के अलावा कई भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं.न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को भी इस टीम में जगह मिली है. अमेरिका अपना पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी.इसके बाद 6 जून को पाकिस्तान, 12 जून को भारत और 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इस तरह उन्मुक्त चंद का सपने टूट गए है,अपने भी हम से रूठ गए है.अब ले जाये ये ज़िन्दगी जहाँ हम भी उसके पीछे पीछे चल दिए है.सपने टूट गए है.

कोई टिप्पणी नहीं: