सीहोर : श्रमिकों को मिठाई का वितरण, मनाया श्रमिक दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2024

सीहोर : श्रमिकों को मिठाई का वितरण, मनाया श्रमिक दिवस

  • श्रमिक दिवस-अपने कर्तव्य सेवा भाव से करो : पंडित प्रदीप मिश्रा

Labour-day-sehore
सीहोर। आज आपके सामने जो कर्म व दायित्व हैं, उन्हें पूरी निष्ठा एवं बगैर देर किए पूरा करना ही आपका कर्तव्य है और यही आज के अधिकार की पूर्ति भी है। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को यहां पर चल रहे बड़े स्तर पर निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला सहित समिति के अन्य और श्रद्धालु शामिल थे। हर साल बड़े ही पैमाने श्रमिकों का सम्मान किया जाता है। इसके अंतर्गत श्रमिक दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान पंडित विनय मिश्रा, आशीष वर्मा, यश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, आकाश शर्मा, रविन्द्र नायक, सौभाग्य मिश्रा, बंटी परिहार आदि ने श्रमिकों को मिठाई का वितरण करते हुए पुष्प माला पहनाई।

कोई टिप्पणी नहीं: