- श्रमिक दिवस-अपने कर्तव्य सेवा भाव से करो : पंडित प्रदीप मिश्रा
सीहोर। आज आपके सामने जो कर्म व दायित्व हैं, उन्हें पूरी निष्ठा एवं बगैर देर किए पूरा करना ही आपका कर्तव्य है और यही आज के अधिकार की पूर्ति भी है। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को यहां पर चल रहे बड़े स्तर पर निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला सहित समिति के अन्य और श्रद्धालु शामिल थे। हर साल बड़े ही पैमाने श्रमिकों का सम्मान किया जाता है। इसके अंतर्गत श्रमिक दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान पंडित विनय मिश्रा, आशीष वर्मा, यश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, आकाश शर्मा, रविन्द्र नायक, सौभाग्य मिश्रा, बंटी परिहार आदि ने श्रमिकों को मिठाई का वितरण करते हुए पुष्प माला पहनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें