वाराणसी : मछलीशहर व जौनपुर में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मई 2024

वाराणसी : मछलीशहर व जौनपुर में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

  • छठें चरण में 14 सीटों पर 162 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2,70,69,874 मतदाता
  • वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में भी होगा मतदान, 25 मई को खुली रहेगी पहड़िया मंडी

Polling-party-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) छठे चरण के लिए पूर्वांचल के 14 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट शामिल है। इसके लिए बूथों पर चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा के चुनाव में छठे चरण में पूर्वांचल के 14 सीटों पर 162 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता करेंगे। इनमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1256 थर्ड जेंडर हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से जौनपुर सदर व मछलीशहर लोकसभा में मतदान के लिए पोलिग पार्टियों रवाना कर दी गई है और तैयारी पूरी करने का दावा किया गया है। बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से लोकसभा क्षेत्र जौनपुर सदर व मछलीशहर में चुनाव मतदान आज होगा। इसके लिए 16000 मतदान कर्मचारी, रिजर्व कर्मचारी 2000 लगाए गए जो चुनाव करायेंगे। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टि 18000 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। छोटे बड़े 2000 वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर रवाना हुई है। कुल 3510 मतदान केंद्र हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी न आने पर रिजर्व में रखे गए कर्मी में 700 से अधिक कर्मचारियों को दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता करेंगे जिसमें 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष, 9 लाख, 50 हजार 912 महिलाएं मतदाता हैं। मछलीशहर सुरक्षित सीट पर 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख 40 हजार 605 मतदाता करेंगे जिसमें 10 लाख 16 हजार 490 पुरुष और 9 लाख 24 हजार 46 महिलाएं मतदाता हैं। 


इनकी साख दांव पर

छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। इनमें सुलतानपुर सीट से भाजपा की ओर से मेनका गांधी उम्मीदवार हैं। वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ के बीच रोचक मुकाबला है। जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने चुनाव में उतारा है। डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी आमने-सामने हैं। इलाहाबाद सीट भी इस चरण की चर्चित सीटों में शामिल हैं, यहां भाजपा ने केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है जबकि कांग्रेस ने रेवती रमण सिंह के पत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है।


सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्धसैनिक बलों को ही दी गई है। मतदान पर नजर रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट और 2,833 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। 50 प्रतिशत मतेदय स्थलों (14,480 पोलिंग बूथ) पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था के साथ ही 5,057 बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी।


छठे चरण में 28 हजार 171 पोलिंग स्टेशन

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 28,171 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 3978 संवेदनशील हैं। सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। जो भी मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय अमहट व नवीन कृषि मंडी अमहट से इसौली, सुलतानपुर, सदर, कादीपुर व जयसिंहपुर विधानसभा के मतदान दल को मतदान सामग्री के साथ ईवीएम व वीवी पैट उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हों इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। सीडीओ अंकुर कौशक,एडीएम एफआर एस सुधाकरन, सीआरओ देवेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, डीडीओ अजय कुमार पांडेय कंट्रोल रूम से व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। अभी तक सदर विधान सभा के लिए 131, लम्भुआ 120, सुलतानपुर 115, इसौली 115 व कादीपुर के लिए 60 पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी हैं। लोकसभा मछली शहर निर्वाचन के तहत पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। शनिवार को मतदान के लिए पहड़िया मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। सभी निर्वाचन गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मीडिया, सी-विजिल, टोल फ्री-1950 समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म पर निर्वाचन को लेकर आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सभी शिकायतों को समय निस्तारण करने की हिदायत दी। 25 मई को लोकसभा मछली शहर का चुनाव है। इसमें वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा भी आती है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने विभिन्न नियमों के बारे बताया। इसमें ईवीएम, निर्वाचन सामग्री आदि प्राप्त करना, उनकी रवानगी तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचने की पूरी जानकारी लेने को कहा। उन्होंने निर्धारित समयावधि में मतदान के आंकड़े लेने का भी निर्देश दिया।


25 मई को खुली रहेगी पहड़िया मंडी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए दो दिन से बंद पहड़िया मंडी शनिवार को खुलेगी। मंडी सचिव शिव कुमार राघव ने बताया कि मछली शहर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को चुनाव की वजह से मंडी 23 व 24 मई को बंद थी। पिंडरा विधानसभा इसी में शामिल है और इसका भी स्ट्रांगरूम भी मंडी में ही बनाया गया है। यहीं से कर्मचारी ईवीएम लेकर चुनाव कराने गए हैं। मंडी में ही ईवीएम रखे भी जाएंगे। चुनाव में लगे वाहनों के आवागमन से मंडी बंद थी।

कोई टिप्पणी नहीं: