- प्रखंड कार्यालय, झंझारपुर के निर्वाचन शाखा पर होगी मतगणना
मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड के रैयाम पश्चिम कृषि साख सहयोग समिति(पैक्स) का निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक-24.05.2024(शुक्रवार) को पूर्वाह्न 07:00 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक संपन्न होगा। साथ ही मतगणना उसी दिन दिनांक-24.05.2024(शुक्रवार) को निर्वाचन के तुरंत पश्चात मतगणना स्थल प्रखंड कार्यालय, झंझारपुर के निर्वाचन शाखा पर निर्धारित किया है। इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स0 स0) सह जिला दंडाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान/मतगणना संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था मद्देनजर आवश्यक निदेश दिया गया है। रैयाम पश्चिम कृषि साख सहयोग समिति(पैक्स) निर्वाचन को लेकर वरीय दंडाधिकारी के रूप में श्री चन्दन कुमार झा, उप समाहर्ता, भूमि सुधार, झंझारपुर को तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में नीतीश कुमार, एस. आई. झंझारपुर थाना को नामित किया गया है। साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में सुश्री अभिलाषा पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, झंझारपुर एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में हिमांशु कुमार, एस. आई., भैरवस्थान थाना को नामित किया गया है। मतदान के दिन किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण पल-पल की निर्वाचन सम्बंधित गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। उक्त निर्वाचन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर को जोनल दंडाधिकारी एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी रूप में भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें