जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के कमला रोड स्थित काली मंदिर परिसर एवं स्कूल परिसर में होली सेंट्रल स्कूल के द्वारा स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के डायरेक्टर उमेश चंद्र शर्मा ने किया। इस मौके पर एसएसबी के जवान सहित विधालय के दर्जनों शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने इस अभियान में भाग लिया। वहीं इस मौके पर विधालय के शिक्षकों ने कहा की हम देश के एक अच्छे नागरिक होने की पहचान देते हुए स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दें एवं कूड़ा-कचरा प्रबंधन पर ध्यान देते हुए इसे फेंकने हेतु हमेशा कूड़ेदान का हीं प्रयोग करें। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर ने वहां मौजूद लोगों से आग्रह किया कि हमारे विधालय होली सेंट्रल स्कूल के द्वारा स्वच्छता से संबंधित जो संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। उसे आमजन अपने अंतरआत्मा में उतार कर स्वच्छता के महत्व को समझें; ताकि सभी के सहयोग से स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। वही इस मौके पर एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से कहा कि होली सेंट्रल स्कूल के द्वारा जो स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। वह सराहनीय कार्य है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोग स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे, तो इसका लाभ उनके स्वास्थ्य को मिलेगा। हर नागरिक को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर स्कूल के कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एसएसबी के जवान सहित अन्य मौजूद थे।
गुरुवार, 23 मई 2024
मधुबनी : स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें