- बिना गणेशजी की पूजा आराधना के किसी भी शुभ संकल्प की पूर्ति नहीं हो सकती : कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा
भोले की भक्ति में शक्ति होती है
कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्त कभी दुखी नहीं रहता। भगवान भोलेनाथ हर भक्त की सुनते हैं। भोले की भक्ति में शक्ति होती है। भगवान भोलेनाथ कभी भी किसी भी मनुष्य की जिंदगी का पासा पलट सकते हैं। बस भक्तों को भगवान भोलेनाथ पर विश्वास करना चाहिए और उनकी प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए। उन्होंने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को आह्वान किया है कि भक्ति के लिए कठिन तप करने की आवश्यकता नहीं है, भगवान भोलेनाथ तो आपकी भक्ति के भाव से खुश हो जाते है। कथा कहती है कि महादेव को जैसे रिझाओंगे वैसे ही शंकर रिझ जाते हैं। शिवजी की पूजन में कोई गलती व कमी नहीं होनी चाहिए, ये लोग कहते हैं, लेकिन अगर आप शिव को दिल से कहो और पुकारो तो महादेव उसे दिल से सुनेंगे। भोलेनाथ कभी भक्त की कोई गलती व कमी नहीं देखते हैं।
भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर किया नृत्य
गुरुवार को भी बड़ी संख्या में यहां पर जारी पांच दिवसीय शिव महापुराण का श्रवण करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे। यहां पर मौजूद भजन मंडली ने अपनी संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मनमोह लिया और पूरे भाव से श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। शिव शंकर जपु तेरी माला, भोला सब दुख काटों, खाली ना जाता कोई दर से तुम्हारें, अपने हृदय से लगा लो, लगा लो गिरा जा रहा हूं उठा लो उठा लो, हम सबके कल्याण कर दे भोले बाबा, हर मुश्किल आसान कर दे भोले बाबा, ये दुनिया वाले जलते हैं भोले बाबा के भरोसे चलते हैं, श्री शिवाय नमुस्तभ्यं आदि भजनों की प्रस्तुति उपस्थित श्रोता जमकर झूमें।
आज मनाया जाएगा भगवान गणेश का जन्मोत्सव
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को कथा के चौथे दिन भगवान गणेश का विवाहोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन आदि की व्यवस्था समिति के प्रबंधक पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य के द्वारा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें