मधुबनी : मजदूर दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2024

मधुबनी : मजदूर दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Labour-day-madhubani
जयनगर/मधुबनी, ग्राम विकास युवा ट्रस्ट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार,मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में राजनगर प्रखण्ड के करहिया पश्चिमी पंचायत के ग्राम-बल्हा मे महेश ब्रिक्स फिल्ड ईंट भट्ठा पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के एमआरसी टीम के जनसाथी संतोष कुमार राम,स्नेहा झा, रामउदगार महतो, शंभू साहू, गणेश कुमार, रानी कुमारी,जेएसएफ चंचल कुमारी,आरसीएफ जितेन्द्र कुमार,एफओ संतोष कुमार, तारानंद ठाकुर एवम अभिषेक चंद्रा, प्रशांत कुमार सिंह के उपस्थित थे। वक्ताओं ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम मजदूरों को और सशक्त होने की जरूरत है, जिससे की हम अपना एवम अपने बच्चों की सुरक्षा कर सकें और मजदूर को काम के दौरान अगर कोई समस्या आता है, तो मजदूर हेल्पलाइन न. 180012011211 पर कॉल कर हम मदद ले सकते हैं, और साथ ही महिला मजदूर के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 पर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण पर महिला हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं।आज हम सरकार द्वारा संचालित योजना हो या सुरक्षा हो, सशक्त होकर ही सफल हो सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधुबनी के द्वारा मजदूरों को मुफ्त कानूनी सहायता एवम सरकार के विभिन्न योजना के साथ जुड़ाव हेतु सुझाव दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: