वाराणसी : अमित शाह ने मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2024

वाराणसी : अमित शाह ने मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ

Media-center-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कैंट क्षेत्र के होटल डी-पेरिस में मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान गृह मंत्री ने मीडिया के लोगों से मिलकर हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने काशी की भव्यता का उल्लेख किया। बोले, काशी को कभी छोड़ नहीं सकते। मीडिया प्रभारी एवं एमएलसी धर्मेंन्द्र सिंह राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के लोकसभा चुनाव से जुड़ी सभी प्रेसवार्ता आगे से इसी कार्यलय में होंगी। वहीं महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में बनाए गए केंद्रीय चुनाव कार्यलय में संगठन की बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए काशी पहुंचे। शनिवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनाई। ’अबकी बार-400 पार’ का नारा देने वाली भाजपा ने नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड जीत का मास्टर प्लान बनाया है। वाराणसी में अमित शाह ने 16 घंटे में 6 बार मीटिंग की। उन्होंने नेताओं को मैसेज दिया- काबिलियत दिखाओ और कुर्सी पाओ।


पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन करेंगे। 14 मई को गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा। इसी नक्षत्र में पीएम मोदी नामांकन करेंगे। अयोध्या राममंदिर का मुहूर्त देने वाले गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने इस दिन के मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है। काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे। उनके मुताबिक इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 14 मई के मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है। पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ के अनुसार, पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 मई को सुबह 01ः43 बजे से होगी, जो 14 मई को दोपहर 3ः10 बजे तक रहेगा। इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार दोनों नक्षत्र उनके अनुकूल हैं। ग्रहों की स्थिति देखें तो नामांकन के लिए सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति का निर्माण हो रहा है। इस दौरान चंद्रमा भी अष्टम में नहीं है, जो कि लाभदायक होगा। 14 मई को गंगा सप्तमी के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। भौम पुष्य नक्षत्र पद, प्रतिष्ठा और ऐश्वर्यकारक योग का निर्माण करेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद और सर्वार्थसिद्धि योग निर्मित हो रहा है। आनंद योग दोपहर 1ः05 बजे तक, सर्वार्थ सिद्धि योग पुष्य नक्षत्र में 13 मई को सुबह 11ः23 बजे से 14 मई को शाम 5ः49 बजे तक रहेगा। इसी तरह सर्वार्थ सिद्धि योग आश्लेषा नक्षत्र में 14 मई को दोपहर 1ः05 बजे से 15 मई की सुबह 5ः49 बजे तक रहेगा। अमृत काल सुबह 6ः13 बजे से 7ः56 बजे तक रहेगा। सूर्य 14 मई को 5ः55 तक मेष राशि में और इसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं, चंद्रमा संपूर्ण दिन व रात कर्क राशि पर संचार करेगा। पं. द्राविड़ के अनुसार राहुकाल अपराह्न 3ः39 बजे से शाम 5ः18 बजे तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग ग्रहों की स्थिति सर्वोत्तम स्थितियों का निर्माण कर रही हैं। इस दिन कोई भी कार्य करने से अभीष्ट की सिद्धि होती है। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र राज सत्ता के संयोग का निर्माण करेगी। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता तय मानी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: