- शहर में श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के तत्वाधान में निकाला जाएगा भव्य चल समारोह
शोभायात्रा मनकामेश्वर मंदिर से अटल बिहारी वाजपेय चौराह, बड़ा बाजार,पान चौराह, बदरी महल चौराह,कोतवाली चौराह, गाड़ी अडड़ा रोड जगदीश मंदिर चौराह,सीवन नदी चौराह से ब्रहमपुरी कॉलोनी होते हुए देव नगर कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न होगी। यह पर मंदिर स्थापना की वर्षगांठ मनाई जाएगी,संगीतमय भजनों की प्रस्तुती कलाकारों के द्वारा दी जाएगी। नवदम्पत्तियों का परिणय संस्कार ब्राहम्णजनों के द्वारा कराया जाएगा। श्री विश्वकमेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना होगी। सामाजिक उथान को लेकर आगामी योजनाओं के लिए विचार मंथन होगा। भोजन प्रसादी कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में लगभग दस हजार समाजबंधु विभिन्न जिलों शहरों ग्रामीण अंचलों से पहुचेंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप देने एवं सफल बनाने के लिए कल्याण समिति आष्टा,अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ट्रस्ट गडीबगराज,श्री गौड़ विश्वकर्मा मंदिर समिति बैरागढ़ भोपाल,श्री आदि गौड़ सुतार समाज समिति ब्यावरा,श्री गौड़ सुतार महासभा कुरावर मण्डी जिला राजगढ़,श्री गौड विश्वकर्मा सुतार समिति हरिगंगानगर नर्मदापुरम,श्री विश्वकर्मा समाज समिति जावर के द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जा रहा है। चल समारोह एवं आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिस में श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र विश्वकर्मा, विवाह आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ अशोक विश्वकर्मा, प्रवक्कता पवन विश्वकर्मा,चल समारोह अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र विश्वकर्मा,मंत्री रोहित विश्वकर्मा,मुख्य संयोजक प्रेम विश्वकर्मा, सचिव दिनेश विश्वकर्मा,प्रमुख संयोजक स्वदेश विश्वकर्मा,सह सचिव राजेश विश्वकर्मा,मुख्य संरक्षक गिरजेश विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष हेमन्त विश्वकर्मा,महामंत्री राजेश विश्वकर्मा,सह कोषाध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,ग्रामीण मंत्री सुनील विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी राहुल विश्वकर्मा ने समाजजनों से भव्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें