मधुबनी : जीविका दीदियों, स्वयं सहायता समूह एवं संकुल संघ को मिलेगा प्रशस्ति पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 मई 2024

मधुबनी : जीविका दीदियों, स्वयं सहायता समूह एवं संकुल संघ को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

Jivika-didi-honored-madhubani
मधुबनी : लोकसभा निर्वाचन ,2024 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले जीविका दीदियों, स्वयं सहायता समूह एवं संकुल संघ को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा। लोकसभा निर्वाचन, 2024 में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के निमित जीविका के द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर सघन मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जीविका के समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से विभिन्न स्वीप सम्बन्धित कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से जागरूकता बैठक, रैली, रात्रि चौपाल, हस्ताक्षर अभियान ,रंगोली, हर-घर दस्तक जैसे कार्यक्रम शामिल है। मतदाता जागरूकता में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने वाले जीविका मित्रों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी जीविका सामुदायिक समन्वयक एवं जीविका मित्र विधानसभा वार प्रत्येक मतदान केंद्र से जुड़े रहेंगे। जीविका मित्र, संबंधित मतदान केंद्र से जुड़े ग्राम संगठन के सदस्य परिवारों के साथ स्वीप संबंधित कार्यक्रमों को जिला प्रशासन के देखरेख में करेंगे। प्रत्येक *विधानसभा क्षेत्र जहां इस वर्ष मतदान प्रतिशत में, वर्ष 2019 लोकसभा निर्वाचन की तुलना में पांच प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि होती है उन मतदान केंद्रों से संबंधित सर्वश्रेष्ठ पांच जीविका मित्रों को ₹5000 की दर से प्रोत्साहन राशि  एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। ऐसे मतदान केंद्रों से सम्बद्ध  स्वयं सहायता समूह को 21000 रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। ऐसे मतदान केंद्रों से सम्बद्ध सर्वश्रेष्ठ संकुल संघ को ₹25000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मधुबनी जिला में उक्त निर्णय के पूर्व से ही जीविका के द्वारा सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में जीविका दीदियों के द्वारा पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मतदान केंद्र स्तर पर सघन जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है जिससे मतदाता जागरूकता  गतिविधियों के आयोजन में तेजी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: