सासाराम : प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘मुजरा’’ टिप्पणी बिहार का अपमान है : खरगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2024

सासाराम : प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘मुजरा’’ टिप्पणी बिहार का अपमान है : खरगे

khadge-in-sasaram
सासाराम-पटना, 26 मई, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘‘मुजरा’’ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी करके ‘‘बिहार का अपमान’’ किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को सासाराम में मनोज कुमार और पटना साहिब से अंशुल अभिजीत के पक्ष में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सासाराम ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बिहार में एक चुनावी रैली में विपक्षी नेताओं के लिए ‘‘मुजरा’’ शब्द का इस्तेमाल किया... मोदी जी ने इस शब्द का इस्तेमाल कर बिहार का अपमान किया...है, यानी यहां मुजरा होता है। यह बिहार और उसके मतदाताओं का अपमान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी खुद को ‘‘तीसमारखां’’ मानते हैं.... वह गलतफहमी में हैं। जनता ही असली ‘‘तीसमारखां’’ है। वह (प्रधानमंत्री) एक तानाशाह हैं... अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो लोगों को कुछ भी कहने की इजाजत नहीं होगी।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया कि भाजपा लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए सांप्रदायिक नफरत फैला रही है। उन्होंने कहा, ‘‘न तो प्रधानमंत्री और न ही अन्य भाजपा नेता बढ़ती बेरोजगारी या महंगाई जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। वे सांप्रदायिक नफरत फैला रहे हैं। जो ताकतें संविधान पर हमला कर रही हैं और नफरत की राजनीति कर रही हैं... उन्हें हराना होगा। वे देश के लोगों को धर्म और जाति के आधार पर विभाजित कर रहे हैं। भारत के चुनाव आयोग को ऐसे नफरत भरे भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’ खरगे ने कहा, ‘‘यह चुनाव मूलतः जनता बनाम मोदी है...राहुल बनाम मोदी नहीं।’’ उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, कांग्रेस पार्टी और हमारे नेताओं को बुरा-भला कहते हैं। खरगे ने कहा, ‘‘वह (मोदी) केवल एक ही काम जानते हैं...सोनिया जी, राहुल जी और अन्य कांग्रेस नेताओं को गाली देना।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी के मुताबिक, देश में पहले के नेताओं ने विकास का कोई काम नहीं किया। सबकुछ इनके ही कार्यकाल में हुआ है।’’ खरगे ने कहा, ‘‘आजकल नरेंद्र मोदी अजीबोगरीब बात कर रहे हैं। वो भ्रम फैलाते हैं कि कांग्रेस लोगों की भैंस, जमीनें और मंगलसूत्र छीन लेगी। नरेंद्र मोदी ऐसी बेकार की बातें तो करते हैं, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी की बात नहीं करते।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर विरासत कर लगाने का प्रधानमंत्री का आरोप ‘झूठ’ है। खरगे ने कहा, ‘‘मैं हमेशा बोलता हूं कि प्रधानमंत्री झूठों के सरदार हैं और वह देश को डूबा कर रखेंगे। जैसी स्थिति देश की आजादी के पहले लोगों की थी वैसी स्थिति हो जाएगी। हमें ये सुनिश्चित करना है कि देश तानाशाही की तरफ़ न जाए। अगर आप आज इंडिया गठबंधन की मदद नहीं करेंगे, तो हालात और बुरे हो जाएंगे।’’ कांग्रेस प्रमुख ने मोदी पर प्रहार जारी रखते हुए कहा, ‘‘ये तानाशाह हैं, जो सच बोलने और लिखने वालों को जेल में डाल देते हैं। आज सच्चाई दिखाने और जनता की आवाज उठाने वाले लोगों को दबाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी लोगों को बांटने का काम करते हैं। जबकि कांग्रेस देश को एकजुट रखने का काम करती है। तभी तो राहुल गांधी जी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की और कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले।’’ खरगे ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, आप अमीरों के बजाए गरीबों को गले लगाइए, देश की उन्नति और प्रगति हो जाएगी।’’ पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं का लंबा इतिहास रहा है। गांधी जी, पंडित नेहरू जी, सरदार पटेल, बाबू जगजीवन राम और अंबेडकर जी जैसे कई नेताओं ने देश के लिए मिलकर काम किया।’’ खरगे ने कहा, ‘‘देश में कांग्रेस पार्टी ने संविधान बनाकर सभी को समान अधिकार दिया। अगर आप चाहते हैं कि देश में लोकतंत्र और संविधान कायम रहे, तो हमें इसकी रक्षा करनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश को आजादी मिली तो जवाहरलाल नेहरू जी के कैबिनेट के 14 मंत्रियों में एक तिहाई नेता विपक्षी पार्टी से थे। नेहरू जी ने सरकार चलाई, क्योंकि वे चाहते थे कि देश में लोकतंत्र का बीज काफी गहराई तक पड़े। हम भी उसी लोकतंत्र की राह पर चल रहे हैं, लेकिन आजकल नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन को देखकर बौखलाए हुए हैं। यही कारण है कि वे जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं।’’ यह दावा करते हुए कि प्रधानमंत्री लोगों का भावनात्मक रूप से शोषण करते हैं, खरगे ने कहा, ‘‘अपने 53 साल के राजनीतिक करियर में, मैंने कभी मोदी जी जैसा भावनात्मक कार्ड नहीं खेला। मैंने बचपन में ही अपना पूरा परिवार खो दिया। मेरे पिता एक मजदूर थे... जब हमारे घर में आग लगा दी गई तो मैंने अपनी मां और बहन को खो दिया। जब यह त्रासदी हुई तब मैं अपने घर के बाहर था और मेरे पिता खेत में काम कर रहे थे। लेकिन मैं यह सब सार्वजनिक सभाओं में कभी नहीं कहता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने कहा था... विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा, हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, 100 स्मार्ट सिटी बनाऊंगा, देश में बुलेट ट्रेन चलवाऊंगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इसलिए मैं नरेंद्र मोदी को ‘‘झूठों का सरदार कहता हूं।’’ खरगे ने कहा, ‘‘बाबासाहेब ने संविधान सौंपते हुए कहा था.. अगर राजनीतिक दल अपने पंथ को देश से ऊपर रखेंगे तो हमारी स्वतंत्रता एक बार फिर खतरे में पड़ जाएगी और संभवतया हमेशा के लिए खत्म हो जाए। हम सभी को इसका दृढ़ता के साथ प्रतिकार करना चाहिए। हमें खून के आखिरी कतरे के साथ अपनी आजादी की रक्षा का संकल्प करना चाहिए।’’ उन्होंने अपने पार्टी के वादों को दोहराते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की गारंटी है... गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपए, शिक्षित युवाओं को एक लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां। हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे। हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।’’ खरगे ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी से जनता पूछ रही है कि आपने 10 साल में क्या किया । अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कांग्रेस की सरकार के काम गिना सकता हूं। हमारे पास पूरी लिस्ट है। हम मनरेगा स्कीम लाए, खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाए। हमने तो गारंटी भी दी है कि हमारी सरकार आई तो हम श्रमिकों को मनरेगा में 400 रुपए की दैनिक मजदूरी देंगे । हम पांच किलो की जगह 10 किलो अनाज मुफ्त देंगे।’’

कोई टिप्पणी नहीं: