पटना : सशस्त्र सीमा बल ने वंचितों के लिए पटना में चलाया कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

पटना : सशस्त्र सीमा बल ने वंचितों के लिए पटना में चलाया कार्यक्रम

Ssb-bihar-wellfare
पटना : 22 मई, मिशनलाइफ फॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम के तहत बुधवार(22 मार्च 2024) को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना एवं 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के संयुक्त प्रयास से नेहरु पथ, रुकनपुरा (विजयनगर) में लगभग 200 स्थानीय जरुरतमंद वंचित लोगों के बीच कपड़ा, बर्तन एवं किताब का वितरण किया गयाI इसके उपरान्त उन्हें सम्मान पूर्वक भोजन भी कराया गया।


इस कार्यक्रम में कुमार चन्द्र विक्रम, उप-महानिरीक्षक (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना), अशोक सजवाण, कमान्डेंट (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी., पटना), सुवर्णा सजवाण, कमान्डेंट (40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना), एन. चोंग्लोई,  उप कमान्डेंट (40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना), डॉक्टर सुधांशु कुमार, उप कमान्डेंट (चिकित्सा) (40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना), अमरेश कुमार, सहायक कमान्डेंट (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी., पटना) एवं अन्य बलकर्मी  उपस्थित थे I स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की काफी सराहना की। मिशनलाइफ फॉर एनवायरनमेंट भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक कार्यवाही की दिशा में व्यक्तियों के प्रयासों को जोड़ा जाता हैI मिशन लाइफ फॉर एनवायरनमेंट, व्यक्तियों और समुदायों के प्रयासों को सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के वैश्विक जन आन्दोलन में शामिल करना चाहता है I इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विषय जैसे – जल बचत, उर्जा बचत, कचरे को कम करना, ई-कचरे को कम करना, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक में कटौती, श्रीअन्न (मिलेट्स) खाद्य प्रणाली को अपनाना और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना आदि पर विशेष बल देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: