मंगलवार की रात्रि को मंदिर परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कुबेरेश्वरधाम पर जिनकी शिव महापुराण चल रही है, पंडित राघव मिश्रा पहुंचे, इस मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल के नेतृत्व में समाजजनों निर्माण समिति के अध्यक्ष अनार सिंह परमार, हरीश परमार, शिव परमार मुरली, विष्णु परमार रोलूखेड़ी, जेपी परमार, मुकेश परमार, सुनील परमार आदि ने पंडित श्री मिश्रा का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर में पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंदिर इंदर सिंह परमार का भी स्वागत किया। इस मौके पर पंडित राघव मिश्रा छोटे सरकार ने कहा कि हनुमान पाठ के लाभ सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त को हनुमान जी बल प्रदान करते हैं। उसके आसपास भी नकारात्मक शक्ति भटक नहीं सकती, इस तरह की शक्ति प्राप्त करता है वह भक्त। यह भी माना जाता है कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए विष्णु परमार रोलूखेड़ी ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है। पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे का आयोजन नवनियुक्त अनार सिंह द्वारा किया गया था। इस मौके पर अतिथि पंडित श्री मिश्रा, मंत्री इंदर सिंह परमार सहित चार सौ श्रद्धालु शामिल हुए थे।।
सीहोर। शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में इन दिनों निर्माण कार्य कराए जा रहे है। आगामी दिनों में भव्य रूप से पूरी की तर्ज पर रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर मंदिर का सौंदर्यीकरण के अलावा दो हजार स्कावयर फीट का भव्य टीन शेड का निर्माण कार्य कराए जाएगा। जिससे समाजजन मांगलिक कार्य आदि सुविधानुसार संपन्न हो जाए। इसके लिए पूर्व में समाजजनों ने सर्व सम्मति से जगदीश मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष अनार सिंह परमार को बनाया है और चल समारोह अध्यक्ष हरीश परमार को बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें