सीहोर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 जून 2024

सीहोर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन

  • कलेक्ट्रेट के सामने बजरंग दल ने जलाया पाकिस्तान का पुतला, वैष्णोंदेवी तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा
  • आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को दी है चुनौती- कुशवाहा

Vhp-bajrangdal-sehore
सीहोर। कलेक्ट्रेट के सामने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाया। बजरंगियों के द्वारा वैष्णोंदेवी तीर्थ यात्रियों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष जगदीश कुश्वाहा के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आनंद रजावत को दिया। निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्रियों की हत्या करने वाले  पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों को शीघ्र जहान्नूम पहुंचाने और इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी समुचित इलाज कराने की मांग बजरंगियों के द्वारा केंंद्र सरकार से की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुयों की बस पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया था जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, जिनमे महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली इस घटना से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है।


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है. लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी भी कम नहीं हुआ है हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी गई हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश की नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल हिन्दू मृतक तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है साथ ही इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करता है। प्रदर्शन में प्रांत उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला सह मंत्री मंगलेश वर्मा, जिला सहसंयोजक आशीष सिसोदिया,जिला कौशल अध्यक्ष महेश मेवाड़ा, जिला सेवा प्रमुख गगन नामदेव, अखाड़ा प्रमुख अन्नू चौहान, नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, नगर मंत्री यग्ज्ञेश राठौर, नगर अखाड़ा प्रमुख मुकुल कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा, सह मंत्री गिरीश पाठक, मठ मंदिर प्रमुख शुभम कुशवाह, सह संयोजक समीर राय आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: