नशे की चपेट में,
आने लगे हैं युवा,
मां-बाप से मुंह,
मोड़ने लगे हैं युवा,
बीड़ी, तंबाकू और गुटखा,
खाकर बर्बाद हो रहे हैं युवा,
गंदे-गंदे शब्दों का,
प्रयोग कर रहे हैं युवा,
अपने भविष्य के बारे में,
कुछ सोच नहीं पा रहे हैं युवा,
नशे की चपेट में आकर,
अपना भविष्य बिगाड़ रहे हैं युवा,
अगर नही हुआ इस पर काबू,
तो बड़ा नुकसान होगा देश का,
घर, परिवार और समाज,
सबकी उम्मीद तोड़ रहे हैं युवा।
गरिमा जोशी
कक्षा- 9वीं, उम्र-14
उत्तरौड़ा, कपकोट
बागेश्वर, उत्तराखंड
चरखा फीचर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें