वाराणसी : मतगणना : कड़ी चौकसी के बीच हर गतिविधि पर सीपी की रहेगी पैनी नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जून 2024

वाराणसी : मतगणना : कड़ी चौकसी के बीच हर गतिविधि पर सीपी की रहेगी पैनी नजर

  • मतगणना स्थल को आउटर, इनर व आईसोलेशन कार्डन मे विभाजित कर थ्रीलेयर के साथ तीन पालियों में लगाई गयी है जवानों की ड्यूटी, सुरक्षा इंतजामों का डीएम एस राजलिंगम एवं सीपी मोहित अग्रवाल ने लिया जायजा

Counting-varanasi
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार यानी 4 जून को मतगणना होनी है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पहड़ियां मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है। आठों विधान सभा क्षेत्रों व डाक मतपत्रों के मतों की मतगणना परिसर में ही विधानसभावाइज होगी। सुरक्षा कके लिहाज से जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम एवं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्र के सभी गेट सुरक्षा के कारणों से बंद रहेंगे। सभी अधिकारी, कर्मचारी, कैंडिडेट, एजेंट आदि के प्रवेश सिर्फ गेट नं 1 और 3 से करने की अनुमति होगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट काउंटिंग सुपरवाइजर, ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर, चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी व अधिकृत मीडियाकर्मी आदि, इन सभी को उनके फोटो वाले पहचान-पत्र की जांच करने उपरान्त ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार मतगणना केन्द्र पर पुलिस उपायुक्त पद के अधिकारी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। मतगणना केन्द्र की तरफ जाने वाले रास्तों पर व आस-पास कुल 8 पुलिस नाके लगाए गए है। प्रत्येक मतगणना केन्द्रों व आसपास समुचित संख्या में महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रवेश के लिए फ्रिस्किंग निरीक्षण सहित सुरक्षा की 3 लेयर सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। सुरक्षाकर्मी सहित किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना समाप्त होने उपरान्त भी ईवीएम की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्द तैनात रहेगी। पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने मतगणना को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तैनात अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान मतगणना ड्यूटी का रिहर्सल भी किया गया। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, अर्द्धसैनिक बल व पीएसी के अधिकारीगण एवं ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।


आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये  

Counting-varanasi
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, भ्रामक खबर व अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही. समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखेंगे व धारा 144 सीआरपीसी के अन्तर्गत लागू निषेधाज्ञा का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। रूफ टॉफ ड्यूटी व स्नाइपर किये गये तैनात, अत्याधुनिक शस्त्रों से सुसज्जित फत्ज् रहेगी मौजूद. विजयी प्रत्याशी के विजय जुलूस सहित मोहल्लों व गांवों में छोटे-छोटे समूहों व मोटरसाइकिलों की टोलियों पर भी रहेगा प्रतिबन्ध. पहड़िया मण्डी गेट नं0 01 से मतगणना कर्मी व मीडिया एवं गेट नं0 03 से प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों को मिलेगा प्रवेश. मतगणना कर्मियों एवं मतगणना एजेन्टों के फोटोयुक्त परिचय पत्र व ड्यूटी कार्ड, पास चेक करने के उपरांत ही मतगणना परिसर में दिया जायेगा प्रवेश. मतगणना स्थल से 200 मी0 पूर्व वाहनों की पार्किंग बनाई गयी है, उसके आगे वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, ज्वलनशील पदार्थ, नशे की वस्तु तथा अस्त्र-शस्त्र का रहेगा प्रतिबंध,पुलिस बल को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। मतगणना स्थल से 200 मी0 की परिधि में वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित है । ड्यूटी में लगे मतगणना कर्मियों, पुलिसकर्मी, प्रत्याशी व उनके एजेंटों के वाहनों की पार्किंग हेतु अस्थायी पार्किंग बनाई गयी है । मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, उनके एजेंटों व मतगणना कर्मियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में क्थ्डक् (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगाये गयें हैं, मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग फ्रिस्किंग की जायेगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, ज्वलनशील पदार्थ, नशे की वस्तुओं तथा अस्त्र-शस्त्र ले जाने की अनुमति नही है। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मतगणना सकुशल सम्पन्न होने तक सघन गस्त, पिकेट, अवांछनीय तत्वों की निगरानी, चेकिंग एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत लागू निषेधाज्ञा का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे । पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान हर कार्य अत्यधिक सतर्कता, शालीनता, निष्पक्षता एवं विवेकपूर्ण ढंग से करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: