सीहोर : आज आस्था और उत्साह के साथ श्री जगदीश भगवान का भव्य चल समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जून 2024

सीहोर : आज आस्था और उत्साह के साथ श्री जगदीश भगवान का भव्य चल समारोह

  • घर-घर पहुंचकर समाजजनों को किया आमंत्रित

Bhagwan-jagdish-sehore
सीहोर। लगातार दूसरे वर्ष अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के तत्वाधान में श्री जगदीश भगवान का भव्य चल समारोह रविवार को सुबह दस बजे शहर के आवासीय ग्राउंड भोपाल नाका से प्रारंभ होकर लीसा टाकीज पर पहुंचेंगा। जहां पर समापन और महासभा का आयोजन किया जाएगा। समाज के द्वारा घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए चल समारोह के संयोजक और संस्थापक डॉ. अजय पटेल, अध्यक्ष आकाश वर्मा पम्मू और जिला समिति के अध्यक्ष रघुनाथ वर्मा सहित अन्य ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भव्य चल समारोह में शामिल होने की अपील की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चल समारोह के संयोजक डॉ. अजय पटेल ने बताया कि यह लगातार दूसरे साल भव्य आयोजन भगवान जगदीश रथ यात्रा के लिए किया जा रहा है। चंद्रवंशी खाती समाज के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियों अब अंतिम चरण में हैं। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज यह आयोजन करा रहा है। इसके लिए पूरे शहर में बैनर-पोस्टर आदि लगाए गए है। बता दें कि क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है, सभी को चल समारोह में आने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को आयोजन से जुड़े पत्रक और आमंत्रण पत्र दिए।


नागपुर का बैंड और हनुमान की झांकी रहेगी आकर्षण का केन्द्र

रविवार को शहर के आवासीय ग्राउंड भोपाल नाका से प्रारंभ होने वाले भव्य चल समारोह में बैलगाड़ी, टै्रक्टर-ट्राली, ढोल-ताशे के अलावा नागपुर के बैंड और अनेक झांकियां निकाली जाएगी। इस झांकी में भव्य रूप से भगवान हनुमान की झांकी मुख्य आकर्षण केन्द्र रहेगी। चल समारोह शहर के भोपाल नाके स्थित हनुमान मंदिर से आरती के पश्चात लीसा टाकीज पर महासभा में समापन किया जाएगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी और समाजजन उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: