सीहोर : अखिलेश राय बने जिला फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन और शशांक सक्सेना अध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जून 2024

सीहोर : अखिलेश राय बने जिला फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन और शशांक सक्सेना अध्यक्ष

Football-assosiation-sehore
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जिला फुटबाल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन से पंजीकृत 10 क्लब के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। चर्च मैदान पर इन दिनों 45 दिवसीय ग्रीष्म कालीन फुटबाल प्रशिक्षण में करीब 150 से अधिक खिलाडिय़ों को नियमित रूप से शाम को कोचिंग दी जा रही है। इस दौरान मध्यपदेश फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अमित रंजन और उपाध्यक्ष राकेश शर्मा जो पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। उन्होंने सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष मोहन चौरसिया और पुरुषोत्तम कुईया ने कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और पंजीकृत ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय को जिला फुटबाल एसोसिएशन का चेयरमैन, अध्यक्ष पद पर शशांक सक्सेना, उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, पुरुषोत्तम कुईया, नरेश मेवाड़ा, कमलेश अग्रवाल, रमेश भामा, प्रदीप शर्मा, सह सचिव मधुर विजयवर्गीय, आनंद उपाध्याय, अशुतोष जोशी, अता उल्ला खान को मनोनित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष मोहन चौरसिया ने बताया कि  एसोसिशन द्वारा सक्रिय रूप से मैदान पर सतत कार्य करने और फुटबाल कैंप को लगाने में भूमिका निभाने वाले सचिव मनोज कन्नोजिया को फिर से एक बार एसोसिएशन का जिले का सचिव नियुक्त किया। इसके अलावा कार्यकारिणी में मनोज दीक्षित मामा और हिमांशु राय शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: