मधुबनी : सीमा पर नाबालिक लड़कियों के साथ किया तीन मानव तस्करो को किया गया गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

मधुबनी : सीमा पर नाबालिक लड़कियों के साथ किया तीन मानव तस्करो को किया गया गिरफ्तार

Girl-traffiking-madhubani
जयनगर/मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके मे सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्यवाही मे सीमा स्तम्भ संख्या-284/35  से बीस मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर07पी-5155 से तीन मानव तस्कर को दो नाबालिक लड़कीयों के साथ  गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति, एक औरत और दो नाबालिक बच्चियों को देह व्यापार के उद्देश्य से भारत से नेपाल लेकर जा रहे थे, जिनको पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ किया गया, तो पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया, जिससे संदेह  और ज्यादा गहरा हो गया। अतः पार्टी कमांडर द्वारा समवाएं कमांडर व ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (एनजीओ) को फोन किया गया। तत्पश्चात समवाए कमांडर व एनजीओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पुछ ताछ किया गया, तो ऊपरलिखित त्थय  निकल कर सामने आए। पकड़े गए तीन अभियुक्तों, जिसमें एक महिला व दो पुरुष तथा दोनो नबालिक लड़कियों के साथ पाँच व्यक्तिगत फोन सिम के साथ जब्त कर गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार किए गए मानव तस्करों का विवरण निम्न है :-

1). कुंज बिहारी झा, पिता का नाम-चिरंजीव झा, गाँव+डाकघर-कसरौर, पुलिस थाना -घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा(बिहार)

2). रंजीत कुमार झा , सपुत्र- बिसवानाथ झा, गाँव+डाकघर कसरौर, पुलिस थाना-घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा(बिहार)

3). मुस्कान कुमार, पत्नी-आनंद पासवान, निवासी-तीन खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर है।


मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिक लड़कियों का विवरण निम्न है :-

1). शबनम कुमारी(एलियास,) (उम्र- 13 वर्ष), सपुत्री-दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)

2). सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्र- अमित चौधरी, सराय गंज टावर,दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार) है।

              

गिरफ्तार किए गए मानव तस्करों को गहन पुछताछ के बाद नबालिक लड़कियों और जब्त वाहन को पुलिस स्टेशन हरलाखी के सुपुर्द कर दिया गया है। इस बाबत विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: