सीहोर। दिनों-दिन गिरता भू जलस्तर गंभीर मुद्दा है। जल को सरंक्षित करने व जल के प्रति जागरूक होना हम सबके लिए अनिवार्य हो गया है। जल सरंक्षण के लिए पौधरोपण सबसे जरूरी है। शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन एवं जल संरक्षण पखवाड़ा महाविद्यालय के अंतर्गत यह बात प्राचार्य डॉ. शीलचन्द्र गुप्ता के कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूकता होना जरूरी है। इस अवसर पर एनएसएस वाटिका में प्राचार्य एवं बायोटेक विषय की प्रायोगिक परीक्षा के बाह्य परीक्षक डॉ. आशा ठाकुर ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं बायोटेक विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन एनएसएस कार्यकम अधिकारी डॉ. कैलाश चन्द्र विश्वकर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन वायोटेक विभाग प्रभारी दीपक बकोरिया ने किया। इसके पहले चन्द्रशेखर आजाद शा. स्ना. महा. सीहोर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण शपथ (पर्यावरण सुरक्षा) एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें विषय ‘भूमि बहाली गरूस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ पर मुख्य वक्ता द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलचन्द्र गुप्ता द्वारा शपथ दिलवाकर किया गया।
गुरुवार, 6 जून 2024
सीहोर : दिनों-दिन गिरता भू जलस्तर गंभीर मुद्दा : डॉ गुप्ता
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें