- सभी बूथों पर 23 जून से 6 जुलाई तक आयोजित होंगे वृक्षारोपण कार्यक्रम,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल कार्यक्रम के जिला प्रभारी नियुक्त
सीहोर । मप्र भाजपा के आव्हान पर 5 जून को दिल्ली के बुध्द जयंती पार्क में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपल का एक पेड़ लगा कर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का श्री गणेश किया गया था । उसी के तहत 23 जून से 6 जुलाई तक मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान को बूथ स्तर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने एक "पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम बूथ स्तर पर संपन्न कराने हेतु सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री धारा सिंह पटेल को कार्यक्रम का जिला प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर एवं लखन यादव को जिला सह प्रभारी नियुक्त किया है । सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री धारा सिंह पटेल ने सीहोर जिले के सभी 22 मंडलों में बूथ स्तर पर उक्त कार्यक्रम संपन्न करने हेतु प्रत्येक मंडल में एक प्रभारी की नियुक्ति की है,उक्त की गई नियुक्ति के तहत मंडल प्रभारी मंडल के सभी बूथों पर 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम आयोजित कर उन सभी कार्यक्रमों के फोटो, वीडियो, सेल्फी लेकर संगठन ऐप पर लोड करेंगे । सुशील संचेती ने बताया कि जिला प्रभारी धारा सिंह पटेल ने सीहोर जिले के आष्टा नगर मंडल धनरूपमल जैन,आष्टा ग्रामीण यशवंत पटेल,कोठरी मंडल देवराज वर्मा,मैना मंडल मनोहर पटेल, जावर मंडल विजेन्द्रसिंह ठाकुर,मगरदा मंडल नीरज सोलंकी, सीहोर मंडल आशीष पचौरी,अहमदपुर मंडल सुरेन्द्रसिंह राजपूत,दोराह मंडल राकेश पटेल,श्यामपुर मंडल जितेंद्र वर्मा,गुडभेला मंडल ठाकुर मेवाडा,मुंडला मंडल जोगेंद्र पटेल,इछावर मंडल देवेंद्र वर्मा,बरखेड़ी मंडल गौतम शर्मा,बिलकिसगंज मंडल राधेश्याम मेवाडा,शाहगंज मंडल विनीत राजपूत,बुधनी मंडल संतोष गौर,सलकनपुर मंडल पुरषोत्तम यादव,चकल्दी मंडल श्रवण व्यास,भेरुन्दा मंडल कपिल खंडेलवाल,गोपालपुर मंडल अभिषेक चौहान,लाड़कुई मंडल डॉ सुभाष शर्मा को उक्त कार्यक्रम का मंडल प्रभारी नियुक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें